डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बीते कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते कि आज दिल्ली- एनसीआर में बारिश होगी या नहीं?
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 22 सितंबर से 25 सितंबर के बीच प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. 22 सितंबर को चित्रकूट कौशांबी, प्रयागराज, बलरामपुर, बहराइच लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, अमेठी, सुल्तानपुर और रायबरेली जैसे जिलों में भारी बारिश होने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: राजनयिक निकाला, वीजा सस्पेंड, कनाडा के खिलाफ भारत के ये 3 बड़े एक्शन
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. एनसीआर के इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले हफ्ते से मौसम में यहां परिवर्तन होगा और लोगों को राहत मिलेगी. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों हुई लगातार बारिश के कारण यहां के प्रदूषण में कमी आई है.
यह भी पढ़ें: महिला आरक्षण बिल 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं होगा लागू, जानें क्या है इस बारे में पूरी बात
जाने अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, तेलंगाना आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में मजबूत मौसम तंत्र के एक्टिव होने के कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी के इन जिलों में जमकर होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम