IMD Rainfall Alert: इन दिनों हर रोज उत्तर भारत में तापमान बढ़ता जा रहा हैं. आज भी दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत बिहार में पारा हाई है. लोगों को दोपहर के समय में घर से निकलना मुश्किल होता जा रहा है. आने वाले तीन से चार दिनों तापमन और अधिक बढ़ने की संभवना हैं. हालांकि, कई और राज्यों में बारिश, बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि 31 मार्च से तीन अप्रैल के बीच महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु में मौसम बदलेगा और यहां तेज बारिश, आंधी तूफान और ओले गिरेंगे.
भारी बरसात की संभावना
इतना ही नहीं केरल और कर्नाटक में भारी बरसात की संभावना भी जताई जा रही है. पिछले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम में तेज हवाएं चली हैं. वहीं भारत के कई राज्यों में जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र में तीन अप्रैल को बारिश केरल और गंगा तटीय बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलांगना में एक से तीन अप्रैल के बीच बारिश की संभावना हैं. इस दौरान 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं.
यह भी पढ़ें - Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर बोले असम CM हिमंता बिस्वा सरमा, 'नागा, कुकी और मैतेयी एक साथ बात भी नहीं करते...'
कई जगह पर हीटवेव की चेतावनी
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 30 और 31 मार्च, त्रिपुरा में 31 मार्च को बारिश की संभावना है. यहां पर तेज बारिश और आंधी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, मध्य, पूर्वी और दक्षिण भारत में कोई बड़ा बदलाव तापमान में नहीं होगा, लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ने वाली है. इसके साथ ही अप्रैल में बिहार समेत उत्तर पश्चिमी इलाके में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने वाला हैं. वहीं कुछ जगहों पर हीटवेव की चेतावनी भी जारी की गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IMD Rainfall Alert
Weather Update: कल से बदलने वाला है मौसम, आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी, जानिए ताजा मौसम अपडेट