Weather Forecast: होली के बाद से दिल्ली के साथ उत्तरी भारत के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली है. पिछले कई दिनों से लगातार यूपी-एमपी समेत कई राज्यों में गर्मी का कहर शुरू हो चुका है. दिल्ली में तपन पड़ना शुरू हो चुकी है. कई शहरों में तापमान 35 डिग्री तक पहुंचने लगा था लेकिन होलिका दहन के दो दिन बाद यूपी और दिल्ली के कई इलाकों में हल्कि बारिश देखने को मिली है. इस बारिश से आने वाले कुछ दिनों के लिए गर्मी से जरूर राहत मिलेगी.
क्या कहता है दिल्ली-एनसीआर का मौसम
बीते 2-3 दिनों में रुक-रुक के बारिश होने के कारण गर्मी से तो राहत मिली है लेकिर दिल्लीवासियों को आने वाले टाइम में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग की माने तो बारिश बंद होते ही धूप अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. मौसम विभाग ने एक हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है. विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि औसत तापमान से 2.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
वही यूपी का भी हाल कुछ ऐसा ही है. मार्च मे पहले अचानक बढ़ी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी से तापमान में कुछ गिरावट की उम्मीद है. आज यानी सोमवार यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इस बारिश ने बीते दिनों लगातार चढ़ रहे तापमान में गिरावट लाई है. मौसम विभाग ने आज के बाद से दो दिनों के लिए प्रदेश में तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. उसके बाद प्रदेश में फिर छिटपुट बारिश का अंदेशा जताया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather Forecast
Weather Forecast: यूपी समेत दिल्ली-NCR में भी तपन ने किया जीना मुश्किल, जानें आपके शहर का क्या है हाल