डीएनए हिंदीः दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई राज्यों में घने कोहरे का साया रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी. मौसम विज्ञानियों ने मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग ने ताजा मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है. इसके मुताबिक लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. ठंडी हवाएं अभी लोगों को परेशान करेंगी. हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का ऐसा ही हाल करेगा.
5 दिनों नहीं मिलेगी कोहरे से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार में अगले 5 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा उत्तर और पूर्वी भारत के अधिकांश राज्यों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. इसका असर परिवहन व्यवस्थाओं पर भी देखने को मिलेगा. कोहरे के कारण कई ट्रेनें समय से ले चल रही हैं. सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा के मिशन यूपी पर निकलेंगे Rahul Gandhi, जानिए क्या होगा रूट
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अगले तीन दिन के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. 6 जनवरी तक यूपी समेत पंजाब और राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. ठंड को देखते हुए कई कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
शीतलहर के बीच कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के अलावा केंद्र शासित प्रदेश, अंडमान निकोबार और पुडुचेरी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि मैदान और पहाड़ों पर लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR समेत यूपी और बिहार में अभी नहीं थमेगा कोहरे का कहर, इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट