डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली की सड़कों पर एक्सीडेंट कम होते नहीं दिख रहे हैं. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के दो पीएचडी स्टूडेंट्स को एक तेज गति की कार ने सड़क पार करते समय कुचल दिया (Delhi Hit and run) और मौके से भाग गई. एक पीएचडी स्टूडेंट की इस हादसे में मौत हो गई है. दूसरे छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें- Jaipur News: महिला टीचर बनी हैवान, होमवर्क नहीं करने पर 8 साल के मासूम की फोड़ दी आंख
खाना खाकर लौट रहे थे कैंपस
यह हादसा मंगलवार रात को करीब 11.15 बजे उस समय हुआ, जब दोनों स्टूडेंट एसडीए मार्केट (SDA Market) में डिनर करने के बाद वापस आईआईटी कैंपस (IIT Campus) लौट रहे थे. दोनों आईआईटी कैंपस के गेट नंबर-1 के करीब सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान बेहद तेज गति से आई कार ने उन्हें कुचल दिया. दोनों की पहचान अशरफ नवाज खान (30) और अंकुर शुक्ला (29) के तौर पर हुई है. दोनों आईआईटी कैंपस में पीएचडी कर रहे थे. दोनों को तत्काल कुछ अन्य छात्र उठाकर सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung hospital) ले गए, जहां इलाज के दौरान खान ने दम तोड़ दिया. शुक्ला की टांग में फ्रेक्चर हो गया है. उसे मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
पढ़ें- BJP Meet 2023: JP Nadda का क्यों बढ़ा कार्यकाल, जानिए इसके पीछे का पूरा गणित
घटनास्थल के करीब मिली टूटी कार
दोनों स्टूडेंट को टक्कर मारने वाली कार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर बरामद कर लिया है. कार एक्सीडेंट के कारण बुरी तरह डैमेज हो गई है. कार के ड्राइवर की पहचान कर ली गई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और किसी की भी गिरफ्तारी अब तक नहीं की गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IIT Delhi Student Hit-And-Run: दो पीएचडी स्टूडेंट पार कर रहे था सड़क, कुचलकर भाग गई कार, एक की मौत