डीएनए हिंदी: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे की मेस काउंसिल ने एक छात्र पर शांति भंग करने के आरोप में 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. छात्र ने मेस में शाकाहारी और मांसाहारी खाने की जगह अलग-अलग होने के विरोध में दो अन्य लोगों के साथ गुरुवार को शाकाहारी भोजन के लिए निर्धारित स्थान पर मांसाहारी खाना खाया. इस मामले में एक छात्र पर जुर्माना लगाया गया. जबकि, दो अन्य छात्रों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IIT बॉम्बे के हॉस्टल 12, 13 और 14 की संयुक्त मेस है. मेस काउंसिल की तरफ़ से इस मेस में 6 टेबल वेज खाना खाने वाले छात्रों के लिए रखा गईं हैं. गुरुवार को IIT बॉम्बे के अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल के कुछ छात्रों ने वेज खाने वाली मेज पर बैठकर नॉन-वेज खाया और मौन आंदोलन करने लगे. छात्रों की मांग थी कि सबको एक जगह ही खाना दिया और वेज टेबल रखने से मुस्लिम, दलित और आदिवासी स्टूडेंट को अलग किया जाता है.
ये भी पढ़ें: इस डॉक्टर मुख्यमंत्री ने किया मेडिकल कॉलेज पहुंचकर ऑपरेशन, बोले 'ये भी जरूरी फर्ज है'
संस्थान ने छात्रों ने पर लिया एक्शन
आईआईटी बॉम्बे की मेस काउंसिल ने मेस में वेज खाने के लिए निर्धारित की गई टेबल पर नॉन वेज खाने के लिए एक छात्र पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगया है, वहीं अन्य दो छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया. बीते सोमवार के दिन हॉस्टल मैनेजर ने ईमेल के माध्यम से सूचना देते हुए कहा कि संस्थान ने छात्र ₹10,000 का जुर्माना लगाया है और ये रक़म SMA अकाउंट से काट लिया जाएगा. यह निर्णय घटना के बाद हॉस्टल 12,13 और 14 के मेस कांउसिल, हॉस्टल वार्डन, सहायक वार्डन, 3 मेस स्टाफ और 4 प्रोफ़ेसर की मीटिंग के बाद लिया गया. कमेटी ने बताया कि उपलब्ध सबूतों के आधार पर उक्त छात्र ने 28 सितंबर को रात्रिभोज के दौरान जानबूझकर शांति भंग करने का प्लान बनाया और इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: कैथोलिक पादरी ने थामा केरल भाजपा का दामन, चर्च ने सभी पदों से हटाया
छात्रों ने विरोध को दिया था यह नाम
सभी के लिए एक मेज रखे जाने की मांग करने वाले छात्रों ने अपने विरोध का नाम ‘व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा’ रखा था. ये छात्र हॉस्टल के मेस में शाकाहारी भोजन खाने के लिए छह टेबल अलग रखने को लेकर मेस काउंसिल के फैसले का विरोध कर रहे थे. बता दें कि काउंसिल ने अन्य दोनों छात्रों की पहचान करने के लिए तीन हॉस्टलों के छात्रों के प्रतिनिधियों से भी मदद मांगी है. इसके साथ ही छात्रों से मेस के भीतर सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments

IIT bombay news hindi today iit bombay student mess hindi news
IIT Bombay के मेस में वेज खाने की सीट पर खाया नॉनवेज, संस्थान ने लगाया इतने का जुर्माना