डीएनए हिंदी: आईआईटी बॉम्बे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक स्टूडेंट ने शाकाहारी खाने वाली टेबल पर नॉनवेज खा लिया था. इस मामले की शिकायत किए जाने पर इस स्टूडेंट पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अब इसका विरोध किया जा रहा है. आईआईटी बॉम्बे ने कहा है कि इस स्टूडेंट ने मेस की फूड पॉलिसी का उल्लंघन किया है. इस फैसले के बाद आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट और सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईआईटी बॉम्बे के हॉस्टल नंबर 12, 13 और 14 का एक ज्वाइंट मेस है. इस मेस में हॉस्टल काउंसिल की ओर से 6 टेबल ऐसे होते हैं जिन पर शाकाहारी खाना रखा जाता है. इनका मेन्यू भी जैन मेन्यू के आधार पर तैयार किया गया है. आरोप है कि 28 सितंबर को आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल (APPSC) के छात्रों ने इस टेबल पर कब्जा कर लिया और वेज टेबल अलग रखने का विरोध करने लगे.
यह भी पढ़ें- नांदेड़ के बाद छत्रपति संभाजी नगर में भी 10 की मौत, विपक्ष ने उठाई जांच की मांग
10 हजार का जुर्माना
छात्रों का कहना है कि इससे मुस्लिम, दलितों और आदिवासी स्टूडेंट्स को अलग किया जा रहा है. वेज टेबल पर नॉनवेज खाना खाने का मामला मेस कमेटी तक पहुंचा तो कार्रवाई की गई. ऐसा करने वाले स्टूडेंट्स पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अब इस कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने सनातन को बताया एकमात्र धर्म, उदित राज बोले, 'सनातन है तभी जाति है'
मेस काउंसिल ने नोटिस जारी करके कहा है कि जो भी फूड पॉलिसी का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अब संस्थान की ओर से कहा गया है कि APPSC के स्टूडेंट्स ने इस मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके नियमों का उल्लंघन किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IIT बॉम्बे में शाकाहारी खाने की टेबल पर खाया था नॉनवेज, लगा दिया 10 हजार का जुर्माना