ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण सोसाइटी में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की गैस सप्लाई बंद होने की खबर सामने आ रही है. सोसाइटी में पिछले कई घंटे से सप्लाई रुकी हुई है. इसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं. शिकायत मिलते ही IGL की टीम मौके पर पहुंच गई है. लेकिन अभी तक गड़बड़ी का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि गैस सप्लाई की मैन लाइन में कोई दिक्कत आ गई है.
टावर 24 में रहने वाले रणविजय और पारुल ने बताया कि पिछले 2-3 घंटे से सोसाइटी में आईजीएल की सप्लाई बंद है. इसकी वजह से उनके घर में खाना भी नहीं बन पा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी को कई बार फोन किया. इसके बाद एक टीम सोसाइटी में पहुंची है. लेकिन वह अभी तक गड़बड़ी ठीक नहीं कर पाई है. पारुल ने कहा कि अचानक गैस बंद होने की वजह से पूरे सोसाइटी के लोग परेशान हैं.
पिछले महीने में भी सप्लाई हुई थी बंद
हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को इस तरह की परेशानी उठानी पड़ी हो. इससे पहले भी 8 फरवरी को गौर सिटी (Gaur City) में अचानक IGL की सप्लाई ठप हो गई थी. सोसायटी में डेढ़ घंटे तक गैस की सप्लाई बंद रही थी. इस मामले में लोगों ने कंपनी में शिकायत की थी.
ये भी पढ़ें- बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा बेंगलुरु, स्कूल-कोचिंग सेंटर बंद, 2000 रुपये में मिल रहा टैंकर
इसके बाद इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का बयान कहा था कि कुछ टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कुछ इलाकों में पीएनजी की स्पलाई प्रभावित हुई. हमने फॉल्ट का पता लगा लिया है. इस तरह आगे से कोई परेशानी नहीं आएगी. कंपनी ने कहा था कि इस वजह से ग्राहकों को जो परेशानी हुई है उसके लिए हम खेद जताते हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Greater Noida: महागुण सोसाइटी में IGL की गैस सप्लाई हुई बंद, लोग परेशान