डीएनए हिंदी: गोवा में 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (53rd International Film Festival of India) विवादों के बीच खत्म हो गया है. IFFI 2022 के समापन समारोह में उस समय हंगामा मच गया, जब इस फेस्टिवल के जूरी हेड व इस्राइली फिल्ममेकर नादव लापिड (Israeli filmmaker Nadav Lapid) ने विवेक अग्निहोत्री (Director Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द काश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' को 'अश्लील प्रचार (Vulgar Propaganda)' बता दिया. लापिड ने यहां तक कह दिया कि हम सब लोग इस फिल्म को फेस्टिवल में पेश किए जाने से सदमे में हैं और परेशान हैं. लापिड के इस बयान की आलोचना शुरू हो गई है.
लापिड ने समापन समारोह में और क्या कहा
लापिड ने कहा, हम सब लोग 15वीं फिल्म द काश्मीर फाइल्स से परेशान और दुखी हुए हैं. यह हमें किसी दुष्प्रचार जैसा लगा है. यह एक अश्लील मूवी है, जिसे एक प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल के आर्टिस्टिक कॉम्पिटेटिव सेक्शन में जगह देना अनुचित है. मैं आप लोगों के साथ मंच से ये भावनाएं खुले तौर पर साझा करने में पूरी तरह सहज महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इस फेस्टिवल के आयोजन की भावना आलोचनात्मक चर्चा को स्वीकार करना भी है, जो कला और जीवन के लिए बेहद जरूरी है.
पढ़ें- Shraddha Murder Case: FSL दफ्तर के बाहर आफताब पर हमले की कोशिश, तलवार लेकर आए थे दो लोग
अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में किया कमेंट
लापिड ने जब फिल्म फेस्टिवल के मंच से काश्मीर फाइल्स पर यह कमेंट किया, तो उस समय वहां केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) समेत कई शीर्ष मंत्री मौजूद थे.
पढ़ें- Pandav Nagar murder: मां ने बेटे के साथ मिलकर क्यों किए पति के 10 टुकड़े, पुलिस पूछताछ में खुला राज
पिछले सप्ताह दिखाई गई थी कश्मीर फाइल्स
फेस्टिवल में द काश्मीर फाइल्स मूवी की स्क्रीनिंग पिछले सप्ताह की गई थी. विवेक अग्निहोत्री की निर्देशित कश्मीर फाइल्स फिल्म 1990 में काश्मीर घाटी के अंदर कश्मीरी पंडितों (Kashmir Pandit) के नरसंहार और पलायन पर आधारित है. इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) जैसे फिल्म स्टार्स ने लीड रोल किए हैं. यह फिल्म साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IFFI 2022 में काश्मीर फाइल्स फिल्म पर विवाद, फिल्म फेस्टिवल के जूरी हेड ने बताया 'वल्गर प्रोपेगंडा'