उत्तर प्रदेश के बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. दीपक मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर तुम्हे सनातन धर्म से इतनी दिक्कत है तो इस्लाम धर्म कबूल कर लो. बीजेपी विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा एक कार्यक्रम में मंच से भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं कहता कि अखिलेश जी पाकिस्तान चले जाएं, जितना मेरे पिता दुर्गा प्रसाद मिश्र का हिंदुस्तान है, उससे कहीं ज्यादा उनका हिंदुस्तान है. लेकिन अगर आपको सनातन धर्म पसंद नहीं, महाकुंभ जाना अच्छा नहीं लगता, तो आप इस्लाम स्वीकार कर सकते हैं. आपको रोकता कौन है?'
दीपक मिश्रा अपने विधानसभा क्षेत्र के परसिया गांव में बुधवार को अमृत सरोवर एवं अमृत सरोवर मार्ग का उद्धाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बार-बार सवाल उठाए. फिलहाल उनके बयान को लेकर सपा का कोई रिएक्शन नहीं आया है, लेकिन आने वाले समय में यूपी में सियासत गरमाने वाली है.
देवरिया के बरहज से बीजेपी विधायक दीपक मिश्रा 'शाका' का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला.. बोले:
— Devesh Pandey (@iamdevv23) February 27, 2025
"सनातन से इतना परहेज है तो इस्लाम कबूल कर लो अखिलेश जी.. " - @deepakshakabjp #Deoria #AkhileshYadav #BJP pic.twitter.com/BoZgnaAkjT
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दीपक मिश्रा ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा माफिया डॉन बृजेश सिंह (Brijesh Singh) हमें पैसा देता है. देवरिया के बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी हमें पैसा देते हैं. चुनाव के लिए मुझे 10 करोड़ रुपये भेजा गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Deepak Mishra controversial comment on Akhilesh Yadav
BJP विधायक का अखिलेश यादव पर विवादित बयान, बोले- इतनी दिक्कत है तो इस्लाम कबूल कर लो...