Jharkhand Assembly Election: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के तमार में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए  कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने जा रही है. महाराष्ट्र में उन्होंने उलेमाओं से वादा किया है कि वे मुसलमानों को आरक्षण देने पर विचार करेंगे. वे तेलंगाना और कर्नाटक में पहले से ही ऐसा कर रहे हैं. अगर मुसलमानों को आरक्षण दिया जाता है, तो यह एससी, एसटी और ओबीसी के हिस्से से काट लिया जाएगा.

'आदिवासियों की नौकरियां छीनी जा रहीं'
अमित शाह ने कहा, 'अवैध अप्रवासी राज्य के आदिवासियों के लिए निर्धारित नौकरियां छीन रहे हैं. घुसपैठिए हमारी बेटियों, हमारे संसाधनों और हमारी जमीन के लिए खतरनाक हैं. जब हम सरकार बनाएंगे, तो हम एक कानून लाएंगे, जो अप्रवासी को आदिवासी भूमि को अपने नाम पर पंजीकृत करने से रोक देगा, भले ही वह किसी आदिवासी लड़की से शादी कर ले. हम अप्रवासी को अधिग्रहित भूमि वापस करने के लिए मजबूर करेंगे.'

'भाजपा की सरकार बनाएं, हम घुसपैठ को रोकेंगे'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनवा दें, हम घुसपैठ को पूरी तरह रोक कर दिखाएंगे. कोई घुसपैठिया अगर हमारी बच्चियों से शादी करता है तो उसकी जमीन पर घुसपैठियों का दावा नहीं होगा और जमीन उनहोंने  शादी के बहाने हड़पी है वह भी वापस कराएंगे. शाह ने कहा कि घुसपैठियों की पहचान के लिए सरकार बनते ही कमेटी का गठन किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें - MEA: कनाडा ने लगाए अमित शाह पर गंभीर आरोप, इंडिया ने कसकर दिया एक-एक का जवाब


 

कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी- अमित शाह
बता दें, इससे पहले झारखंड में ही एक चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा था कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है. जब-जब कांगेस सत्ता में आई है, उसने पिछड़ों के साथ अन्याय किया. साल 1950 में काका कालेलकर कमीशन बना. इसकी रिपोर्ट को कांग्रेस सरकारों ने रद्द कर दिया. पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मंडल कमीशन बना, लेकिन  इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने इसका विरोध किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक चुनावी सभा में कहा था कि कांग्रेस ओबीसी प्रधानमंत्री देख नहीं पा रही है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
If we give reservation to Muslims whose reservation will be cut Amit Shah targeted Congress in Jharkhand
Short Title
'मुसलमानों को आरक्षण देंगे तो कटेगा किसका?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अमित शाह
Date updated
Date published
Home Title

'मुसलमानों को आरक्षण देंगे तो कटेगा किसका?' झारखंड में अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जताई चिंता

Word Count
427
Author Type
Author