Delhi Election Political News: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की वापसी 27 साल बाद हो रही है. वहीं, दिल्ली में 10 साल शासन करने वाली आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है. इस सब के बीच कांग्रेस ने बड़ा खेल खेला है. कांग्रेस खुद तो जीरो पर रही लेकिन आप को हरवा दिया. अब सोशल मीडिया पर चर्चा है कि आम आदमी पार्टी ने जो काम 2013 में कांग्रेस को हराकर किया था अब वही काम कांग्रेस आप के लिए कर रही है. एक्पर्ट्स के बीच ये चर्चा की है कि अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ चुनाव लड़ते तो बीजेपी की सरकार नहीं बन पाती. दिल्ली की 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी की हार का अंतर, कांग्रेस को मिले वोटों से कम है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर दिल्ली में आप-कांग्रेस साथ लड़ते तो गठबंधन की 37 सीटें दिल्ली में होती हैं. 

आइए समझें उन 14 सीटों के बारे में जिन पर आप-कांग्रेस साथ लड़ती तो गठबंधन का सीधा असर होता. 

  • संगम विहार: 54049 (बीजेपी), 53705 (आप), 15863 (कांग्रेस), 344 (आप की हार का अंतर)
  • नांगलोई जाट : 75272 (बीजेपी), 49021 (आप), 32028 (कांग्रेस), 26251 (आप की हार का अंतर)
  • मालवीय नगर : 39564 (बीजेपी), 37433 (आप), 6770 (कांग्रेस), 2131 (आप की हार का अंतर)
  • ग्रेटर कैलाश: 49594 (बीजेपी), 46406 (आप), 6711 (कांग्रेस), 3188 (आप की हार का अंतर)
  • त्रिलोकपुरी : 58217 (बीजेपी), 57825 (आप), 6147 ( कांग्रेस), 392 (आप की हार का अंतर)
  • जंगपुरा : 38859 (बीजेपी), 38184 (आप), 7350 (कांग्रेस), 675 (आप की हार का अंतर)
  • तिमारपुर : 50429 (बीजेपी), 49460 (आप), 7827 (कांग्रेस), 969 (आप की हार का अंतर)
  • राजेंद्र नगर : 46671 (बीजेपी), 45440 (आप), 4015 (कांग्रेस), 1231 (आप की हार का अंतर)
  • नई दिल्ली: 30088 (बीजेपी), 25999 (आप), 4568 (कांग्रेस), 4089 (आप की हार का अंतर)
  • छतरपुर : 80469 (बीजेपी), 74230 (आप), 6601 (कांग्रेस), 6239 (आप की हार का अंतर)
  • महरौली: 38349 (बीजेपी), 46567 (आप), 9338 (कांग्रेस), 8218 (आप की हार का अंतर)
  • मादीपुर: 52019 (बीजेपी), 41120 (आप), 17958 (कांग्रेस), 10899 (आप की हार का अंतर)
  • बादली:  61192 (बीजेपी), 46029 (आप), 41071 (कांग्रेस), 15163 (आप की हार का अंतर)
  • कस्तुरबा नगर : 38067 (बीजेपी), 18617 (आप), 27019 (कांग्रेस), 19450 (आप की हार का अंतर)

यह भी पढ़ें - Delhi Election Result: 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर भाजपा का कब्जा, अगले सीएम को लेकर चर्चा में ये नाम


 

विपक्षी नेताओं का तंज
आप और कांग्रेस के साथ चुनाव न लड़ने पर विपक्षी नेता भी तंज कस रहे हैं. सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर 'महाभारत' सीरियल का एक सीन शेयर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने सिर्फ इतना लिखा, 'और लड़ो आपस में! उनका इशारा दिल्ली में कांग्रेस और AAP के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले पर है. शिवाजी और सीपीआई (एम) नेता वी श्रीनिवास राव ने विजयवाड़ा में कहा कि अगर आप और कांग्रेस एक साथ होते, तो यह एक अलग परिदृश्य होता है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
If AAP-Congress had joined hands these seats in Delhi would have been a success BJP would have lost 14 seats
Short Title
अगर AAP-Congress मिला लेते हाथ तो दिल्ली की इन सीटों पर बन जाती बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली
Date updated
Date published
Home Title

अगर AAP-Congress मिला लेते हाथ तो दिल्ली की इन सीटों पर बन जाती बात, BJP की घट जातीं 14 सीटें! 

Word Count
510
Author Type
Author