Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहनों को निशाना बनाया और IED ब्लास्ट किया गया. इस घटना में STF के दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिले के मद्देड और भोपालपट्टनम के बीच नेशनल हाईवे पर नक्सलियों ने एसटीएफ जवानों की गाड़ी को निशाना बनाया. नक्सलियों ने गोरला नाले के पास इस घटना को अंजाम दिया. बीजापुर के एसपी ने घटना की पुष्टि की है.
नक्सल विरोधी अभियान से वापसी
मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान से वापस लौट रहे थे. तभी ये आईईडी ब्लास्ट किया गया. इस ब्लास्ट में दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. वहीं सूचना यह भी है कि नक्सलियों ने विस्फोट के बाद जवानों पर फायरिंग भी की. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें - Chhattisgarh: बीजापुर जिले में मुठभेड़ में मारे गए 8 माओवादी, सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता
कैसी है घायलों की हालत
घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांता गवर्ना ने जानकारी दी कि विस्फोट के कारण किसी भी वाहन या जवानों को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई है. आईईडी ब्लास्ट की वजह से गाड़ी के ड्राइवर और दो जवानों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें बीजापुर के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

प्रतीकात्मक तस्वीर.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट, STF के 2 जवान घायल, सुरक्षाबलों के वाहनों को बनाया गया निशाना