डीएनए हिंदी: कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में लाखों लोगों की जान गई. अब एक स्टडी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी बहुत सारे लोगों की मौत बेहद कम समय में हो गई. इस स्टडी का कहना है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के एक साल के भीतर लगभग 6.5 प्रतिशत मरीजों की मौत हो गई. यानी 100 में से 6.5 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक होने के एक साल के भीतर ही मर गए. इनमें एक चीज और देखी गई कि लगभग 73.3 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो एक या एक से ज्यादा बीमारियों से पीड़ित थे.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यह स्टडी ऐसे मरीजों पर की है जो 14 दिन या उससे ज्यादा समय तक अस्पताल में भर्ती हुए थे. नेशनल क्लिनिकल रजिस्ट्री फॉर कोविड-19 (NCRC) के रिसर्चर्स ने देश के अलग-अलग क्षेत्रों के 31 अस्पतालों में भर्ती हुए गंभीर मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद एक साल तक उनकी निगरानी की.

2023 के फरवरी महीने तक हुई इस निगरानी के दौरान 14,419 मरीजों से हर 3 महीने में संपर्क किया गया. इस स्टडी में सामने आया कि इनमें से 952 लोगों की मौत साल भर के अंदर हो गई यानी 6.5 प्रतिशत लोग एक साल से ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रहे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में लोग उमस वाली गर्मी से बेहाल, जानें कब होगी आपके शहर में बारिश

वैक्सीन लेने वालों की मौत हुई कम
इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च के ताजा अंक में प्रकाशित इस स्टडी में देखा गया कि महिलाओं की तुलना में पुरुषों की मृत्यु दर 65 प्रतिशत ज्यादा थी. इनमें से कई लोग ऐसे भी थे जिनकी मौत डिस्चार्ज होने के 10 दिन के भीतर ही हो गई. आंकड़ों के मुताबिक, कम उम्र के लोगों की मृत्यु दर कम थी और ज्यादा उम्र के लोगों की मौत ज्यादा हुई. इसी स्टडी के मुताबिक, 17.1 प्रतिशत लोग ऐसे थे जिनके अंदर 4 से 8 हफ्ते में ही दुष्प्रभाव दिखने लगे थे. दूसरे 73.3 फीसदी लोग ऐसे थे जो किसी न किसी दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे.

यह भी पढ़ें- मछली खाने से ऐश्वर्या जैसी आंखें होने वाले बयान पर विवाद, मंत्री को मिला नोटिस

स्टडी का कहना है कि जिन लोगों ने कोविड संक्रमित होने से पहले वैक्सीन ली थी, वे भले ही गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए लेकिन डिस्चार्ज होने के बाद से उन्हें मृत्यु से 60 फीसदी तक सुरक्षा प्राप्त हुई. मरने वालों में कम से कम 197 लोग ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन के कम से एक डोज जरूर लिए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
icmr study says many covid 19 patients died one year after getting discharged
Short Title
कोरोना से ठीक होने के एक साल के भीतर मर गए इतने मरीज, हैरान कर देगी यह स्टडी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

कोरोना से ठीक होने के एक साल के भीतर मर गए इतने मरीज, हैरान कर देगी यह स्टडी

 

Word Count
456