केंद्र सरकार ने तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kanta Pandey New SEBI Chief) को सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. वह वर्तमान सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे. माधबी बुच का इस महीने कार्यकाल समाप्त हो रहा है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DoPT) ने तुहिन कांत पांडे की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है.
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के अधिसूचना के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया है.
उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख से शुरू में 3 साल या अगले आदेश तक रहेगी. सरकार जब तक आदेश नहीं देगी वो पद पर बने रहेंगे.
तुहिन कांत पांडे मोदी सरकार के सचिव के पद पर हैं. वह व्यस्त सचिवों में से एक माने जाते हैं, जो केंद्र सरकार के चार महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे हैं. पांडे को 7 सितंबर 2024 को वित्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया था.
वित्त मंत्रालय ने मांगे थे एप्लीकेशन
वित्त मंत्रालय ने 27 जनवरी 2025 को नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे. माधबी पुरी बुच का कार्यकाल 3 साल का था, जो 2 मार्च 2025 को समाप्त हो रहा है. बुच ने 2 मार्च 20222 को सेबी चीफ के तौर पर पद संभाला था. उससे पहले वो 2017 से 2022 तक पांच साल सेबी की होल-टाइम मेंबर थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Tuhin Kanta Pandey New SEBI Chief
New SEBI Chairman: तुहिन कांत पांडे होंगे सेबी के नए चेयरमैन, माधबी पुरी बुच की लेंगे जगह