मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी नियाज खान ने लोगों को एक बार फिर शाकाहारी बनने की नसीहत दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब खाने को भोजन है तो लोग मांस खाना छोड़ दें. नियाज खान ने कहा गाय कोई शक नहीं हज़ारों सालों से पवित्र पशु रही है इसलिए भारत में इसका वध गंभीर अपराध है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि खाने के लिए शाकाहारी भोजन उपलब्ध है तो किसी जानवर का वध क्यों?
नियाज खान ने पोस्ट कर कही ये बात
आईएएस अधिकारी नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, 'गाय कोई शक नहीं हजारों सालों से पवित्र पशु रही है, इसलिए भारत में इसका वध गंभीर अपराध है. मेरा मानना है कि खाने के लिए शाकाहारी भोजन उपलब्ध है तो किसी जानवर का वध क्यों? मेरे बस में हो तो मैं भारत मां की भूमि पर किसी भी जानवर या पक्षी का वध ना होने दूं. कृपया जीवों से प्रेम करें.'
गाय कोई शक नहीं हज़ारों सालों से पवित्र पशु रही है इसलिए भारत में इसका वध गंभीर अपराध है।मेरा मानना है कि खाने के लिए शाकाहारी भोजन उपलब्ध है तो किसी जानवर का वध क्यों?मेरे बस में हो तो मैं भारत मां की भूमि पर किसी भी जानवर या पक्षी का वध ना होने दूं। कृपया जीवों से प्रेम करें
— NIYAZ KHAN (@saifasa) April 2, 2025
ये भी पढ़ें-Anant Ambani Viral Video: अनंत अंबानी ने दोगुनी कीमत में खरीदी 250 मुर्गियां, जनिए क्या है वजह
पहले भी की लोगों से शाकाहारी बनने की अपील
नियाज खान ने पहले भी लोगों को मांसाहार छोड़ने की नसीहत दी है. उन्होंने पहले भी ट्वीट कर कहा था कि मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म न बदलवाएं. जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा है कि अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि किसी को शाकाहारी बनने को बाध्य नहीं किया जा सकता. हर मुस्लिम भाई ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IAS Niyaz Khan
IAS नियाज खान की लोगों को नसीहत - 'शाकाहारी बनें', गाय को बताया पवित्र