डीएनए हिंदी: UPSC की परीक्षा पास करके अधिकारी बनना अपने आप में बड़ी कामयाबी है. अपनी कामयाबी का श्रेय देने के लिए अधिकारी भी कई बार भावुक तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही कुछ दिल्ली में तैनात IAS अधिकारी लक्ष्य सिंघल ने किया और वह मुसीबत में फंस गए. दिल्ली में डीएम के पद पर नियुक्त हुए लक्ष्य सिंघल ने जिलाधिकारी की कुर्सी पर अपने 'गुरुजी' को बैठाकर उनका सम्मान किया. इसी का वीडियो सामने आया तो सरकारी अधिकारी की कुर्सी पर किसी दूसरे शख्स को बिठाने पर विवाद शुरू हो गया. आखिर में IAS लक्ष्य सिंघल को इस पूरे मामले पर सफाई देनी पड़ी.
मामला साउथ वेस्ट दिल्ली का है. IAS लक्ष्य सिंघल साउथ वेस्ट दिल्ली जिले के डीएम हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा गया कि जिलाधिकारी की कुर्सी पर एक बुजुर्ग बैठे हैं और लक्ष्य सिंघल हाथ जोड़कर उनका स्वागत-सत्कार कर रहे हैं. वीडियो सामने आते ही इस पर सवाल उठाए जाने लगे कि आधिकारिक कुर्सी पर किसी अन्य शख्स को नहीं बिठाना चाहिए, भले ही वह कितना भी सम्मानित क्यों न हो.
यह भी पढ़ें- नोट छापने वाले प्रेस में निकली है नौकरी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
लक्ष्य सिंघल से मांगा गया जवाब
इस वीडियो में लक्ष्य सिंघल बुजुर्ग को माला पहनाते हैं, फिर शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान करते हैं. बताया गया है कि कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग कोई पुजारी हैं. सूत्रों के मुताबिक, वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है. दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने IAS लक्ष्य सिंघल से जवाब भी मांगा है. सूत्रों के मुताबिक, लक्ष्य सिंघल ने जवाब दिया है कि वह बुजुर्ग उनके बाबा की तरह थे इसलिए कुर्सी पर बैठाकर सम्मान किया.
यह भी पढ़ें- हमास ने इजरायल की 2 महिलाओं को किया रिहा, गाजा में 5000 की मौत
बता दें कि IAS लक्ष्य सिंघल 2019 बैच के अधिकारी हैं. वह AGMUT काडर के तहत दिल्ली में तैनात हैं. हालांकि, दिल्ली सरकार ने इसके लिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DM साहब ने 'गुरुजी' को सरकारी कुर्सी पर बैठाकर किया सम्मान, हो गया विवाद