भारत और पाकिस्तान ते बीच तनाव गहराता जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए. हालांकि, हमारी वीर भारतीय सेना ने इन सभी हमलों की कोशिशों को फेल कर दिया. इसी के साथ भारत ने भी जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी है. इस बीच खबर आई कि भारतीय वायु रक्षा ने नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया. ऐसे में दोनों देशों की हवाई ताकतों के बीच तुलना करना और भी प्रासंगिक हो जाता है. IAF का वायु शक्ति सूचकांक 69.4 है, और PAF का 46.3 है.

दुनिया की सबसे ताकतवर वायु सेना

ग्लोबल फायरपावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर वायु सेनाओं की रैंकिंग जारी की है. इसमें अमेरिका, रूस और चीन क्रमशा पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत को चौथा स्थान मिला है. हीं, पाकिसतान इस सूची में सातवें  स्थान पर है. लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों और अन्य सहायक विमानों की कुल संख्या के आधार पर देशों को रैंकिंग दी गई है.

कौन ज्यादा ताकतवर 

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायुसेना के पास कुल 2,296 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें फाइटर जेट्स, हेलीकॉप्टर और सपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल हैं. ये रैंकिंग भारत की लगातार बढ़ती वायु शक्ति और रक्षा आधुनिकीकरण के प्रयासों को दिखाती है. भारतीयवायुसेना में रूसी, फ्रेंच और स्वदेशी विमानों का बेहतरीन मिश्रण है. भारत के पास हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस और एडवांस्ड फाइटर जेट्स राफेल जैसे विमान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-India Pakistan War: कितना पावरफुल है भारत का S-400 मिसाइल सिस्टम, जिसने 'अतंकिस्तान' के 15 हमलों को किया नाकाम

वहीं, आइए ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) के आधार पर PAF लड़ाकू विमानों का विश्लेषण करें तो पाकिस्तान के पास लगभग 450 लड़ाकू विमान हैं. पाकिस्तान का खास फाइटर जेट चीन के साथ विकसित JF-17 थंडर और F-16 फाइटिंग फाल्कन है. इसके अलावा पाकिस्तानी एयरफोर्स के बेड़े में J-10C फाइटर जेट भी शामिल है. PAF के पास Saab 2000 Erieye और चीनी ZDK-03 Karakorum Eagle भी शामिल हैं. हालांकि, भारत की वायुसेना की ताकत के आगे ये कहीं नहीं टिकते. भारत ने एक बार नहीं बल्कि कई बार पाक विमानों को मिट्टी में मिलाया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
IAF Vs PAF india Pakistan war operation sindoor how strong is Indian air force than Pakistan top 5 air force ranking in the world where india stands
Short Title
भारतीय वायु सेना के आगे निकला पाक एयरफोर्स का दम, जानें शक्तिशाली विमानों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IAF Vs PAF
Date updated
Date published
Home Title

IAF Vs PAF: भारतीय वायु सेना के आगे निकला पाक एयरफोर्स का दम, जानें शक्तिशाली विमानों की लिस्ट में किस नंबर पर भारत 
 

Word Count
374
Author Type
Author