डीएनए हिंदी: सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहने वाले तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन अपने बयान पर कायम हैं. अपनी बात को दोहराते हुए स्टालिन ने कहा है कि वह यही बात बार-बार कहते रहेंगे. डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन ने 'नरसंहार' का ऐलान करने के आरोपों पर कहा कि उन्होंने ऐसी बात कही ही नहीं. उन्होंने पीएम मोदी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' नारे का हवाला देते हुए कहा कि क्या इसका मतलब होता है कि कांग्रेसियों को मार दिया जाएगा? तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने एक बार फिर से सनातन धर्म बनाम द्रविड़ मॉडल की बहस छेड़ दी है और उन्होंने यह समझाने की कोशिश की है कि किस तरह द्रविड़ मॉडल बेहतर है.

उदयनिधि ने द्रविड़ मॉडल की खूबियां बताते हुए कहा कि सनातन धर्म कुछ ऐसा है, जो स्थायी है और परिवर्तनीय नहीं है जबकि द्रविड़ विचारधारा परिवर्तन का प्रचार करती है और द्रविड़ अवधारणा में हर कोई समान है, कोई भेदभाव नहीं है. स्टालिन के मुताबिक, सनातन धर्म ने लोगों को जातियों में बांट रखा है, जो मानवता के लिए हितकर नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी बात को घुमाकर यह कहने की बचकाना हरकत कर रहे हैं कि उन्होंने सनातन धर्म में विश्‍वास करने वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया था.

यह भी पढ़ें- जी-20 से पहले ढीले पड़े चीन के तेवर, भारत को दी चंद्रयान-3 की बधाई

'मैं डरने वाला नहीं हूं, बयान पर कायम हूं'
स्टालिन ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियमित रूप से 'कांग्रेस मुक्त भारत' का आह्वान करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी कांग्रेस नेताओं को मार दिया जाए.' उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी तथ्यों को तोड़-मरोड़ रही है और झूठ फैला रही है जो उसकी नियमित आदत रही है. उदयनिधि ने यह भी कहा कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से डर गई है और मुद्दे को भटकाने और झूठी कहानी फैलाने की कोशिश कर रही है. उदयनिधि ने ऐलान किया है कि वह बीजेपी और भगवा गठबंधन द्वारा किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्हें धमकियों से डराया नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें- सेना और पुलिस अधिकारियों को इन 14 महिलाओं से है खतरा, केंद्रीय एजेंसी ने बताए नाम

स्टालिन के बयान के बाद बीजेपी विपक्षी गठबंधन पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि विपक्षी गठबंधन का प्राथमिक एजेंडा हिंदू धर्म का पूर्ण उन्मूलन है. राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने INDIA गठबंधन को 'घमंडिया गठबंधन' बताते हुए कहा कि गठबंधन वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन जितना वे सनातन धर्म के खिलाफ बोलेंगे, उतने ही कम होते जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
i will say once again that Sanatana Dharma should be eradicated Udhayanidhi Stalin
Short Title
बयान पर कायम हैं स्टालिन, 'फिर कहता हूं खत्म होना चाहिए सनातन'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Udhayanidhi Stalin
Caption

Udhayanidhi Stalin

Date updated
Date published
Home Title

बयान पर कायम हैं स्टालिन, 'फिर कहता हूं खत्म होना चाहिए सनातन'

Word Count
525