मणिशंकर अय्यर ने पुस्तक में कहा है कि 2014 में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी को आगामी आम चुनावों में स्पष्ट विजेता के रूप में प्रचारित किया जा रहा था. उन्होंने पुस्तक में लिखा, 'मैं इस बात से बहुत भयभीत था कि जिस व्यक्ति की छवि गुजरात में 2002 में मुसलमानों के नरसंहार के कारण दागदार है, वह महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के भारत का नेतृत्व करने की आकांक्षा रख सकता है.'

अय्यर ने कहा कि इसलिए जनवरी 2014 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( AICC) के पूर्ण अधिवेशन के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह अपमानजनक है कि एक ऐसा व्यक्ति जो यह नहीं जानता कि सिकंदर कभी पाटलिपुत्र नहीं आया था या तक्षशिला पाकिस्तान में था, वह उस पद पर आसीन होने की कोशिश कर रहा है, जिस पर कभी जवाहरलाल नेहरू आसीन थे.

'मैंने कभी मोदी को चायवाला नहीं कहा'
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने कहा था कि भारत के लोग यह कभी स्वीकार नहीं करेंगे. फिर मैंने मजाक में कहा था कि अगर चुनाव हारने के बाद भी मोदी चाय परोसना चाहते हैं, तो हम उनके लिए कुछ व्यवस्था कर सकते हैं.' अय्यर ने अपनी पुस्तक में लिखा, 'तब से लेकर अब तक यह कहा जा रहा है कि मैंने कहा था कि मोदी इसलिए प्रधानमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि वह 'चायवाले' थे. मैंने कभी मोदी को 'चायवाला' नहीं कहा और न ही कभी यह कहा कि चायवाला होने की वजह से वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

'नीच जाति' की टिप्पणी खुद मोदी ने बनाई'
उन्होंने लिखा कि वास्तव में अपने आपको चायवाला कहने वाले खुद मोदी थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे बयान का वीडियो यूट्यूब पर अब भी उपलब्ध है, जिसे कोई भी देख सकता है.’ पुस्तक में अय्यर ने 'नीच' टिप्पणी विवाद समेत अपने साथ जुड़े अन्य विवादों का भी जिक्र किया.

अय्यर ने दावा किया कि मोदी ने उनकी टिप्पणियों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यह पूरी तरह झूठ है कि उन्होंने मोदी को 'नीच जाति' का व्यक्ति कहकर प्रस्तुत किया. 

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
I never called narendra modi chaiwala said congress leader mani shankar aiyar new book a maverick in politics
Short Title
'मैंने न 'नीच जाति'का कहा और न ही 'चायवाला', मणिशंकर अय्यर ने क्यों कही ये बात?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
congress leader mani shankar aiyar
Caption

congress leader mani shankar aiyar

Date updated
Date published
Home Title

'मैंने न 'नीच जाति' का कहा और न ही 'चायवाला', मणिशंकर अय्यर ने किसको लेकर कही ये बात?

Word Count
382
Author Type
Author