डीएनए हिंदी: सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक कॉल पर गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा कि उसने अपने हाथों से सिद्धू को मारा है. इस बीच यह भी खबर है कि 2 शूटर सोनीपत के रहने वाले हैं. जेल में बंद मंजीत का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. सचिन ने ये भी कहा है कि मैंने अपने भाई की मौत का बदला ले लिया है. सचिन लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा है और उसके खास काम देखता है.
लॉरेंस बिश्नोई का खास गुर्गा है सचिन
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में अब एक और गैंगस्टर की एंट्री हो गई है. खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग मेंबर और भतीजे सचिन बिश्नोई ने हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने मूसेवाला की हत्या को 'बदला' बताया है.
बता दें कि रविवार को पंजाबी सिंगर की जवाहर के गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस कत्ल की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है. बरार और रवि बिश्नोई मिलकर 5 राज्यों में अपराध का नेटवर्क चलता हैं.
यह भी पढ़ें: मूसेवाला की हत्या के बाद पड़ोसी देश भागे शूटर्स! दिल्ली पुलिस ने नेपाल में डाला डेरा
हॉलीवुड फिल्मों में दिखने वाले हथियारों की बात की
रिपोर्ट के अनुसार, सचिन ने कहा, 'मामले में पकड़े गए सभी गैंगस्टर्स कौशल गैंग के थे और सबने मूसेवाला के नाम का खुलासा किया था.' मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली है.
इस बात के जवाब में सचिन ने कहा, 'वह हमारा भाई है. उसके भाई का भी इन लोगों ने मर्डर कर दिया था.' रिपोर्ट के मुताबिक, कॉलर ने हथियारों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि हम उनके नाम नहीं बताएंगे. हमारे पास और ज्यादा खतरनाक हथियार हैं जो लोगों ने हॉलीवुड फिल्मों में देखे होंगे.'
यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala Murder: लॉरेंस बिश्नोई नहीं कर रहा पूछताछ में सहयोग, बोला- हत्या से लेना-देना नहीं
Bhagwant Mann ने आज मूसेवाला के पिता से मुलाकात की
बता दें कि आज आप विधायक पहले सिद्धू मूसेवाला के पिता से मिलने पहुंचे थे लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा था. आज शाम पंजाब के सीएम भगवंत मान खुद मूसेवाला के पिता से मिलने के लिए घर पहुंचे थे.
मूसेवाला की हत्या पर अफसोस जाहिर करते हुए मान ने कहा कि पंजाब सरकार में ऐसे अपराधों के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sidhu Moosewala Case में 'कॉल' से खुला राज, लॉरेंस का भतीजा बोला, 'बदला लिया...'