हैदराबाद (Hyderabad) में कैब ड्राइवर्स ने सोमवार (24 मार्च) से नो एसी कैंपेन (No AC Campaign) शुरू करने का ऐलान किया है. ओला-उबर और रैपिडो जैसी ऐप बेस्ड कैब कंपनियों के ड्राइवर्स का कहना है कि कंपनियां उन्हें किराये के तौर पर उचित भुगतान नहीं करती हैं. कार की मरम्मत और रख रखाव के साथ एसी का खर्च निकालना उनके लिए बेहद मुश्किल है. ऐसे में उन्होंने तय किया है कि अब वह गाड़ी में एसी नहीं चलाएंगे. कैब ड्राइवर संगठन और टैक्सी यूनियन ने भी इसका समर्थन करते हुए यात्रियों से सहयोग करने की अपील की है. बता दें कि हैदराबाद में अच्छी खासी गर्मी पड़ रही है और बिना कैब के लोगों के लिए सफर करना बेहद मुश्किल होगा.
कैब कंपनियों पर सही किराया नहीं देने का लगाया आरोप
तेलंगाना गिग एंड प्लैटफॉर्म वर्कर्स यूनियन (TGPWU) ने नो एसी कैंपेन का समर्थन करते हुए कहा कि एग्रीगेटर बेस्ड ऐप कंपनियों से किराये में बहुत कम पैसे मिलते हैं. कई बार ऑटो से भी सस्ता कैब होता है. कैब ड्राइवर्स के लिए बढ़ती पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों के बीच गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल है. गाड़ियों के रख रखाव और मरम्मत में भी पैसे खर्च होते हैं. ऐसी स्थिति में यह नो एसी कैंपेन चलाया जा रहा है, ताकि ड्राइवर्स को उनके काम के बदले सही किराया मिल सके. यूनियन ने यात्रियों को सचेत करते हुए कह दिया है कि आने वाले दिनों में उन्हें बिना एसी के ही कैब में सफर करना होगा.
यह भी पढ़ें: RSS को सता रही बांग्लादेश के हिंदुओं की चिंता, 'बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा बताई भारत की जिम्मेदारी'
कैब ड्राइवर्स का तर्क है कि उन्हें किराये के तौर पर एग्रीगेटर कंपनियों से न्यूनतम राशि मिलती है. कमर्शियल वाहनों का सर्विस और मेंटनेंस चार्ज पहले से ही ज्यादा होता है. ऐसे में एसी चलाना, उसकी मरम्मत और दूसरे खर्चे पूरे कर सकना ड्राइवर्स के लिए अब लगभग नामुमकिन हो गया है. इसलिए यह कैंपेन चलाया जा रहा है. अभी तक कैब कंपनियों की ओर से इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें: गर्मी ने बढ़ा दी दिल्ली समेत उत्तर भारत की टेंशन, दोपहर में घर से निकलना हुआ मुश्किल, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
Hyderabad: हैदराबाद में कैब कंपनियां Ola-Uber गाड़ी में नहीं चलाएंगे एसी, जानिए क्या है पूरा मामला