डीएनए हिंदी: हैदराबाद में नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में तेलंगाना पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एक आरोपी को शुक्रवार को हिरासत में लिया जा चुका है.इस मामले से जुड़े 5 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. इनमें 3 नाबालिग हैं और 2 वयस्क हैं. वहीं पुलिस ने यह भी साफ किया है कि इसमें AIMIM MLA के बेटे के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं.
कब की है घटना
हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में 28 मई को एक पार्टी के बाद घर लौट रही 17 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर कार में गैंगरेप का मामला सामने आया था. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी पब में दोस्तों के साथ पार्टी के लिए गई थी.पीड़िता पहले से आरोपियों में कुछ को जानती थी और इनकी आपस में दोस्ती भी थी. इन लड़कों ने उसे घर छोड़ने का वादा किया था लेकिन उसके साथ गैंग रेप किया गया.
ये भी पढ़ें- Odisha: ढाई साल के बेटे के सामने हैवानियत, 79 दिनों तक महिला से रेप करता रहा तांत्रिक
कैसे हुई आरोपियों की पहचान
इस घटना के बाद नाबालिग लड़की के पिता ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लड़की के पिता की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता के बयान की बुनियाद पर पांच अपराधियों की पहचान की है. पुलिस ने IPC की धारा 354 और 323 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 9 के तहत केस दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर लड़की को संदिग्ध हमलावरों के साथ पब के बाहर खड़ा देखा गया है, जहां वह उनसे मिली थी. लड़कों ने उसे घर छोड़ने की पेशकश की थी. इसके बजाय, शहर में एक खड़ी कार के अंदर उसके साथ मारपीट की गई. उसके हमलावरों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया, जबकि अन्य कार के बाहर पहरा दे रहे थे.
यह भी पढ़ें: खाना बनाने में हुई देरी तो शख्स ने पत्नी को पीटा, अधमरी हालत में कुएं में फेंका, मौत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hyderabad Teenage Gang rape: दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पॉलिटिकल कनेक्शन पर नया खुलासा, जानें पूरी कहानी