Crime news: हैदराबाद के पेड्डापल्ली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर प्रेम प्रसंग के चलते एक पिता ने अपने बेटी के लवर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित की पहचान 20 वर्षीय साई कुमार के रूप में हुई हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात वो एक स्थानीय मंदिर के पास अपना जन्मदिन मना रहा था.
कुल्हाड़ी से किए कई हमले
तभी उसकी मुलाकात उसकी प्रेमिका के पिता मुथ्यम सद्दैया से होती है. मुथ्यम ने कथित तौर पर साई कुमार से उसकी बेटी के साथ उसके करीबी रिश्ते के बारे में पूछा, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. दोनों के बीच बहस बढ़ती चली गई तभी मुथ्यम जो कि अपने खेत से लौट रहा था उसके पास एक कुल्हाड़ी थी. ने साई पर वार कर दिया. इतना ही नहीं मुथ्यम ने कई बार कुल्हाड़ी से हमला किया और साई को जान से मार डाला.
आरोपी ने किया सरेंडर
बाद में आरोपी ने खुदको पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस अब इस मामले में आगे जांच कर रही है. जबकि साई कुमार के दोस्त और परिवार इस नुकसान पर गहरे शोक में हैं. केवल ये नहीं बीते दिनों महाराष्ट्र के नादेड़ जिला से एक इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां पर एक युवती के माता-पिता और रिश्तेदारों ने 21 वर्षीय एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. युवती ने शख्स पर उसका पीछा करने का आरोप लगाया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime news
Crime news: जन्मदिन मनाकर लौट रहा था प्रेमी, तभी लड़की के पिता की पड़ गई नजर, कुल्हाड़ी से कर दिए कई टुकड़े