Hyerabad Momos Death: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सड़क किनारे फूड स्टॉल पर मोमोज खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई. वहीं करीब 50 अन्य लोग बीमार हो गए. सभी पीड़ित वीकेंड पर बाहर घूमने गए थे. बंजारा हिल्स पुलिस ने कुछ पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, रेशमा बेगम (31) और उनकी 2 बेटियों समेत कई लोग इस स्टॉल से मोमोज खाने के बाद उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याओं का शिकार हो गए हैं.
फूड पॉयजनिंग की आशंका
रेशमा की हालत बिगड़ने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारियों का मानना है कि मोमोज के साथ मेयोनीज या चटनी की वजह से फूड पॉयजनिंग हो सकती है. बंजारा हिल्स पुलिस ने बिहार के दो फूड वेंडर्स को गैर इरादतन हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- UP-Bihar से लेकर इन राज्यों में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, Diwali से लेकर छठ तक छात्रों की मौज
FSSAI लाइसेंस के बिना चल रहा था स्टॉल
जांच के दौरान पाया गया कि यह स्टॉल बिना FSSAI लाइसेंस के चल रहा था. खाने की तैयारी अस्वच्छ स्थितियों में की जा रही थी. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने स्टॉल से भोजन के सैंपल एकत्र कर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेज दिए हैं. साथ ही स्टॉल को बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही फूड सेफ्टी टीम ने सभी पीड़ितों के ब्लड और स्टूल सैंपल की रिपोर्ट भी एकत्र की है. फूड पॉयजनिंग का सटीक कारण पता लगाया जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोमोज का मजा बना मौत का सबब, हैदराबाद में महिला की दर्दनाक मौत, 50 से ज्यादा बीमार!