डीएनए हिंदी: इश्क किसी भी इंसान को अंधा बना देता है. यह कहावत आपने सुनी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक आदमी ने इसे सच भी साबित कर दिया. कई साल पहले छोड़कर चली गई पत्नी के प्यार में एक शख्स ऐसा अंधा हुआ कि उसने 7 साल से साथ रह रही दूसरी पत्नी की हत्या की साजिश रच दी. दूसरी पत्नी की मौत हत्या के बजाय प्राकृतिक लगे, इसके लिए उसने महज 6 घंटे के अंदर कई बार उसे सांप से कटवाया. इस पर भी दूसरी पत्नी की मौत नहीं हुई तो उसे जहर का इंजेक्शन भी लगवा दिया. इसके बावजूद दूसरी पत्नी बच गई. उसका अब अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि पति और उसका दोस्त 'जहरीले इश्क' की इस साजिश के आरोप में अब जेल की सजा काट रहे हैं.
पढ़ें- Nusrat Noor: PUBG खेलते-खेलते कैसे JPSC Topper बन गई ये मुस्लिम लड़की, पढ़िए पूरी कहानी
जेल जाने पर छोड़ गई थी पहली पत्नी
मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) जिले के मोजिम अजमेरी को करीब 8 साल पहले तस्करी के एक मामले में जेल की सजा हुई थी. उसके जेल जाने पर पहली पत्नी किसी दूसरे के साथ घर छोड़कर भाग गई थी. यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र के गांव माल्याखेड़ी निवासी मोजिम ने करीब 7 साल पहले जेल से बाहर आने पर हलीमा नाम की एक अन्य महिला से शादी कर ली थी. हलीमा से उसका 5 साल का एक बेटा भी है.
पढ़ें- Good News: अप्रैल से भारत में ही बनेगी सर्वाइकल कैंसर रोकने की वैक्सीन, लाखों महिलाओं की बचेगी जान
कुछ समय पहले वापस लौट आई पहली पत्नी
मोजिम की पहली पत्नी कुछ समय पहले वापस लौट आई. हालांकि वह घर नहीं आई, लेकिन मोजिम के साथ उसकी मुलाकातें फिर से होने लगी. हलीमा ने विरोध किया तो मोजिम ने उसके साथ मारपीट की. कई बार मारपीट के बाद बात मोजिम ने उसे आखिरकार रास्ते से हटाने की तैयारी कर ली. इसके लिए मोजिम ने सांपों के एक्सपर्ट दोस्त रमेश से मदद ली.
पढ़ें- COWIN Portal Hack: 110 करोड़ लोगों का डाटा खतरे में, क्या सुरक्षित नहीं है भारत में ऑनलाइन सिस्टम!
8 मई की रात से 9 की सुबह तक सांपों से कटवाया
मोजिम के कहने पर रमेश 8 मई को थैले में जहरीले सांप लेकर उसके घर आया. हलीमा ने उनकी बातें सुन लीं और चिल्लाने लगी. इस पर मोजिम ने उसका मुंह बंद कर दिया. रमेश ने थैले से जहरीले सांप निकालकर हलीमा के पैरों में कटवाया हलीमा बेहोश हो गई, लेकिन 9 मई की सुबह करीब 5 बजे उसे दोबारा होश आया तो मोजिम और रमेश ने फिर से उसे सांप से कटवा दिया. इसके बाद मोजिम ने हलीमा को जहरीला इंजेक्शन भी लगा दिया. उसके बेहोश होने पर दोनों मरा हुआ समझकर वहां से चले गए. हलीमा को दोबारा होश आया तो उसने आवाज लगाकर पड़ोसियों को बुलाया, जो उसे अस्पताल ले गए.
छह महीने से चल रहा इलाज, पैर खराब होने के कगार पर
हलीमा का इलाज पहले मंदसौर जिला अस्पताल में चला, जहां उसकी जान बच गई. हालांकि उसके पैर खराब हो गए हैं. करीब छह महीने इलाज के बावजूद राहत नहीं मिलने पर एक सप्ताह पहले उसे उदयपुर रेफर किया गया. हलीमा के पिता के मुताबिक, डॉक्टर उसके पैर काटने की बात कर रहे हैं.
पढ़ें- Baglakot Murder Case: पिता को पहले लोहे की रॉड से मारा, फिर भी नहीं पसीजा दिल तो कर दिए 32 टुकड़े
पति और दोस्त काट रहे अब जेल
हलीमा के पिता ने इस खौफनाक मामले की शिकायत मंदसौर पुलिस से की थी. पुलिस ने मोजिम अजमेरी, उसके भाई काला उर्फ मंजर, नीमच निवाली रमेश और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. मोजिम, काला और रमेश की गिरफ्तार हो चुकी है. अब तीनों जेल में बंद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहली पत्नी लौटी तो पति ने दूसरी को सांप से कटवाया, नहीं मरी तो जहर के इंजेक्शन लगाए