डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने बदले की आग में अपने भाइयों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के लवर का कत्ल कर दिया. दिल्ली पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहाड़गंज इलाके के इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने मृतक के सीने में चाकू घोंपकर बेरहमी से उसकी जान ली थी. मृतक की पहचान जतिन के तौर पर हुई.
दरअसल, हाल ही में दिल्ली के पहाड़गंज में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से जांच कर रही थी और इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बहुत जल्द पुलिस के लिए यह केस आसान हो गया.
खुद बताया हत्या का प्लान
पुलिस की गिरफ्तारी के बाद आरोपी टैटू आर्टिस्ट दीपक ने बड़ा खुलासा किया है जिसने सभी को चौंका दिया. उसने बताया कि मृतक जतिन के उसकी पत्नी के नाजायज संबंध थे. उसने अपनी पत्नी और मृतक जतिन को अपने रिश्ते खत्म करने के लिए बहुत समझाया, लेकिन जतिन नही माना जिसके बाद उसने उसे मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया.
पढ़ें- ठंड से मिलेगी राहत और सुधरेगी दिल्ली की हवा, पहाड़ी इलाकों में बारिश से बढ़ेगी सर्दी
दीपक ने बताया कुछ दिनों पहले ही उसे यह पता चला कि जतिन उसकी पत्नी से शादी करने जा रहा है जिससे वह काफी गुस्से में आ गया था. उसने बताया कि इन बातों को सुनने के बाद उसने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर उसने जतिन की हत्या का प्लान बनाया. आरोपी ने बताया कि वह चिनोट भवन में था और ये लोग उसकी हत्याके लिए उसका बाहर इंतजार कर रहे थे.
इस दौरान रात करीब 1.00 बजे जतिन अपने एक दोस्त विशु के साथ मोटरसाइकिल से शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहा था औऱ जतिन के साथ इन सभी की बहस हुई और फिर सौरभ उर्फ हेमंत ने चाकू निकालकर उसके सीने पर वार कर दिया. इसके बाद सभी भाग गए.
पढ़ें- Vande Bharat Express: पीएम मोदी देंगे इस राज्य को दो वंदे भारत ट्रेन का तोहफा, जानिए कब से चलेंगी
सीसीटीवी और टेक्निकल मदद से पकड़े गए आरोपी
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु की तो उस दौरान ही सीसीटीवी में दीपक की स्कूटी सामने आ गई. हत्या का पूरा मामला कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया था. दूसरी ओर हत्या के तुरंत बाद ही सभी शहर छोड़कर आरोपी भाग गए थे. ऐसे में पुलिस ने घरवालों पर दबिश और भरोसा देकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया जिसमें वे सफल भी रही. इसके बाद दीपक की वाइफ की लव स्टोरी से लेकर खूंखार हत्या के प्लान का खुलासा हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीवी के नाजायज संबंध से बौखलाए शख्स ने लवर के सीने में घोंपा चाकू, टैटू आर्टिस्ट ने बनाया हत्या का खूंखार प्लान