UP Crime News: यूपी के महोबा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने सोमवार को बताया कि 33 वर्षीय व्यक्ति पत्नी से नोकझोंक में उसकी हत्या कर दी. यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र की है. इस घटना के बाद से ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
पत्नी की गई जान
इस मामले को लेकर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दंपति के 3 बच्चे हैं. वहीं महोबा जिले एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी मीरा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर महेंद्र ने अपनी पत्नी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया , जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Delhi: चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत, एक बीबीए तो दूसरा डीटीयू का था स्टुडेंट
3 बच्चों को लेकर हुआ फरार
वहीं वंदना सिंह का कहना है कि पत्नी की मौत होने के बाद महेंद्र ने कमरे को बंद कर दिया और अपने 3 बच्चों अरुण, विवेक और अर्चना को लेकर भाग हो गया. उन्होंने आगे कहा कि पड़ोसियों की के कहना पर पुलिस ने शाम के समय कमरे का ताला तोड़ा. तो देखा कि महिला का शव खून से लथपथ पड़ा जमीन पर है. वहीं पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस की टीम पति की तलाश कर रही है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
थोड़ी सी बात पर पति ने पत्नी का सिर कुचलकर की हत्या, 3 बच्चों को लेकर हुआ फरार, जानें पूरा मामला