डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक बेहद हैवानियत वाला मामला सामने आया है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि दहेज मांगने के लिए उसका पति घंटों उसे बिना कपड़े के रखता था. शरीर पर जगह-जगह लाइटर से जला देता था और अपनी पत्नी को तड़पती देखकर हंसता था. महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसके पति और ससुराल के लोगों ने मिलकर जबरन उसका गर्भपात भी करवा दिया. शादी में अच्छे-खासे खर्च के बावजूद ससुराल वाले लोग दहेज की मांग करते थे और महिला के साथ मारपीट करते थे.

कानपुर के गोविंदनगर थाने में महिला ने अपने पति समेत ससुराल के कुल पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाए हैं कि उसका पति उसे घंटों तक बिना कपड़े के रखता था. इसके चलते वह डिप्रेशन में रहने लगी थी. इतना ही नहीं, कई बार वह कई-कई दिनों तक वह उसे छोड़कर चला जाता था और इसके बारे में कुछ बताता भी नहीं था.

यह भी पढ़ें- सड़क पर बिना कपड़ों के घूमना है लोगों की आजादी का अधिकार, हाईकोर्ट ने दिया चौंकाने वाला फैसला

जबरदस्ती करवा दिया गर्भपात
पीड़िता का कहना है कि 2020 में उसकी शादी के लिए उसके पिता ने लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए थे. कुछ ही दिनों बाद ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. महिला गर्भवती हुई तो उसे जबरदस्ती डॉक्टर के पास ले गए और गर्भपात भी करा दिया. इसके अलावा, महिला ने यह भी कहा है कि उसका देवर भी उससे छेड़खानी करता था. इसकी शिकायत वह पति से करती तो वह कहता कि तुम दोनों भाइयों को लड़वाना चाहती हो.

यह भी पढ़ें- लड़की ने ठुकराया Love प्रपोजल तो लड़के ने ठोक दिया केस, मांगा 18 करोड़ रुपये का मुआवजा

महिला ने बताया है कि उसका कोई भाई नहीं है. मां-बाप बूढ़े हो चुके हैं इसलिए वह कैसे भी करके अपना रिश्ता चला रही थी और किसी से कोई शिकायत नहीं की. यह सब बढ़ता गया और अब जब महिला इसे और बर्दाश्त नहीं कर पाई तो उसने पुलिस के पास जाकर मदद की गुहार लगाई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
husband forced wife to be nude burnt with lighter women tells kanpur police horror story of domestic violence
Short Title
दहेज के लिए बीवी के कपड़े उतारकर पीटता था, लाइट से जलाकर हंसता था 'हैवान' पति
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

दहेज के लिए बीवी के कपड़े उतारकर पीटता था, लाइट से जलाकर हंसता था 'हैवान' पति