Mysuru News: मशहूर लेखक विलियम शेक्सपीयर की प्रसिद्ध लाइन नाम में क्या रखा है? को आपने कई बार सुना होगा, लेकिन एक बच्चें के नाम को लेकर पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ जाए, यह सुनकर हैरानी होती है. ऐसा सच में हुआ है, जहां बच्चे का नाम तय करने को लेकर हुए विवाद ने मामला अदालत तक पहुंचा दिया.
नाम को लेकर हुआ विवाद
ये मामला मैसूर जिले के हुनसुर क्षेत्र का है, जहां 2021 में दंपत्ति के घर बच्चे का जन्म हुआ. बच्चें के नाम को लेकर पति और पत्नी में विवाद गहरा हो गया. पत्नी ने बेटे का नाम 'आदि' रखा, जबकि पति को यह नाम पसंद नहीं आया और वह 'शनि' नाम रखना चाहते था. जो भगवान शनि से संबंधित है. यह विवाद करीब 2 साल तक चलता रहा, जब तक कि मामला अदालत तक नहीं पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- टीचर ने समझाया तो छोड़ी ट्रक ड्राइवर बनने की जिद, अब IPS बनने के लिए रखा मजेदार शर्त, देखें Video
कोर्ट ने सुलझाया मामला
अंत में पत्नी ने CRPC की धारा 125 के तहत अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत ने दंपत्ति को शांतिपूर्ण समाधान खोजने का सुझाव दिया और अंततः दोनों 'आर्यवर्धन' नाम पर सहमत हो गए. इस नाम को सहायक सरकारी वकील सौम्या एमएन की मदद से चुना गया. अदालत ने इसे अंतिम रूप से मंजूरी दी. शनिवार को हुनसूर जिले के न्यायालय में नामकरण का समारोह हुआ, जिसमें दंपत्ति ने अपनी मतभेदों को भुलाकर मिठाई बांटी और एक दूसरे को माला पहनाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
‘आदि’ या ‘शनि’ के नाम को लेकर मियां-बीवी में तलाक की आई नौबत, कोर्ट ने सुलझाया मामला