हैदराबाद में एक पटाखे की दुकान ऐसी जली कि आसपास के लोग भी वहां से भागते नजर आए. दुकान चलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धू-धूकर पटाखों की दुकान जलती रही. इस शॉप का नाम पारस फायरवर्क्स बताया जा रहा है. यहां केवल दुकान ही नहीं जली दुकान के पास में खड़ीं करीब 8 कारें जलकर खाक हो गई हैं. इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.
...ज्यादा नुकसान हो सकता था- एसीपी
एसीपी सुल्तान बाजार के शंकर ने कहा कि आग को रात करीब 10.30-10.45 बजे बुझा दिया गया. यहां एक रेस्टोरेंट भी है जो पूरी तरह जल गया है. 7-8 कारें जल गई हैं. एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है. दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है. यह एक अवैध दुकान थी. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है. आग रेस्टोरेंट में लगी और इसका असर आसपास के इलाकों पर पड़ा. आग बुझा दी गई. अगर यह रिहायशी इलाका होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था.'
#WATCH | Hyderabad: ACP Sultan Bazar K Shankar says, "The fire was doused at around 10.30-10.45 pm. It is a restaurant that is completely burnt. 7-8 cars have burnt. A lady received minor injuries... The name of the cracker shop is Paras Fireworks... The shop has no certificate.… https://t.co/Ci8LRWXhdw pic.twitter.com/jEHQoiiGsF
— ANI (@ANI) October 27, 2024
यह भी पढ़ें - राजकुमारी नीलोफर को क्यों बोला जाता था हैदराबाद का 'कोहिनूर', दुनियाभर में कैसे मशहूर हुए खूबसूरती के किस्से
भगदड़ में नहीं संभल पाए लोग
आग लगने के वक्त दुकान में भारी भीड़ थी. एक के बाद एक पटाखे फूटते रहे और लोग खुद को बचाने के लिए भागते रहे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने फिलहाल आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में कई लोग पटाखों की आग से झुलस गए हैं. घटना का वीडियो दिल दहला देने वाला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हैदराबाद में पटाखे की दुकान में भयंकर आग, 7-8 कारें जलीं, कई झुलसे, धुएं के गुबार से भर गया आसमान