डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान कर दिया है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) होंगे. कुछ मिनटों में वो बीजेपी के सपोर्ट के साथ सरकार बनाएंगे और सीएम पद की शपथ भी लेंगे. अगर उनके असेट्स (Eknath Shinde Assets)  की बात करें तो 2019 में हुए विधानचुनाव के दौरान दिए एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल 11 करोड़ रुपये के असेट्स थे. जबकि हाल में सीएम पद का इस्तीफा देने वाले उद्धव ठाकरे के पास 143 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ है. आइए आपको भी बताते हैं कि दोनों के पास किस तरह के असेट्स देखने को मिल रहे हैं. 

उद्धव ठाकरे के पास है 143 करोड़ रुपये का साम्राज्य 

  • उद्धव ठाकरे 2020 में महाराष्ट्र विधान परिषद के रास्ते एमएलए बने, जोकि 2026 तक कायम रहेंगे. 
  • चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 143 करोड़ रुपये से ज्यादा के असेट्स हैं. 
  • एफिडेविट के अनुसार उनके, उनकी पत्नी और डिपेंडेंट के बैंक अकाउंट्स में 2.50 करोड़ रुपये ज्यादा जमा है. 
  • एफिडेविट के अनुसार उद्धव के नाम से 6 एफडी, उनकी पत्नी के नाम पर 4 एफडी और डिपेंडेंट के नाम 2 एफडी अकाउंट है. 
  • उनकी एक तिहाई से ज्यादा असेट्स बांड, शेयर्स और डिबेंचर्स के रूप हैं. 
  • उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी और डिपेंडेंट के नाम पर 55 करोड़ रुपये से ज्यादा शेयर्स, बांड और डिबेंचर्स हैं. 
  • अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 81 करोड़ रुपये ज्यादा की है. 
  • उद्धव ठाकरे के पास 52.44 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. 
  • उनकी पत्नी के पास करीब 29 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी है.

Uddhav Thackeray की दौलत का यहां पर है एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा 

एकनाथ शिंदे के पास हैं कितने रुपये के असेट्स

  • शिंदे 2019 के विधानसभा चुनाव में कोपरी से जीते थे. 
  • उन्होंने अपने चुनावी एफिडेविट में अपने असेट्स का खुलासा करते हुए 11,56,12,466 रुपये बताया था. 
  • एफिडेविट के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के अकाउंट में  32,64,760 रुपये कैश था. 
  • एफिडेविट में बताया गया है कि शिंदे दंपत्ति ने 50,08,930 रुपये का लाइफ इंश्योरेंस में निवेश किया है. 
  • एफिडेविट के अनुसार शिंदे दंपत्ति के पास अरमाडा, स्कॉर्पियो, बॉलेरो, इनोवा तमाम कंपनियों की 7 गाड़ियों के मालिक हैं.
  • शिंदे के पास एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल भी है, दोनों की कीमत​ 4.75 लाख रुपये है. 
  • शिंदे दंपत्ति के पास 9,45,50,000 रुपये की अचल संपत्ति​ है. 
  • एकनाथ के पास 4,47,50,000 रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 4,98,00,000 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. 
     

    देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
How richer is Uddhav Thackeray than Maharashtra 'new CM' Eknath Shinde
Short Title
महाराष्ट्र के 'नए सीएम' एकनाथ शिंदे से कितने अमीर हैं उद्धव ठाकरे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Caption

Uddhav Thackeray And Eknath Shinde 

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र के 'नए सीएम' एकनाथ शिंदे से कितने अमीर हैं उद्धव ठाकरे