डीएनए हिंदी: Nasa News- 'सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा', ये पंक्तियां बचपन से आज तक आपने ना जाने कितनी बार गुनगुनाई होंगी और अपने देश पर फख्र भी किया होगा, लेकिन कभी सोचा है कि वास्तव में हमारा भारत आसमान से कैसा दिखाई देता है? यदि इस सवाल का जवाब जानना है तो आपको अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की तरफ से जारी लेटेस्ट वीडियो देखना होगा, जिसमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) से शूट किए गए भारतीय शहरों को दिखाया गया है. धरती की सतह से करीब 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्वी का चक्कर लगा रही फ्लाइंग स्पेस लेबोरेटरी ISS ने यह वीडियो हाल ही में मुंबई और बेंगलुरु शहरों के ऊपर से गुजरते समय शूट की है.
Viral Video: नाव से गिरा मछुआरा, समंदर में दो दिन तक इस चीज को पकड़कर रहा जिंदा
पाकिस्तान सीमा से शुरू होता है वीडियो
नासा की तरफ से रिलीज वीडियो (Viral NASA Video) में स्पेस स्टेशन ने देश के उत्तरपश्चिमी समुद्र तटीय इलाकों में पाकिस्तानी सीमा के करीब से भारतीय सफर शुरू किया है. भारतीय इलाके में उड़ने के दौरान यह जीरो-ग्रेविटी लैब सतारा, सांगली और पुणे आदि शहरों के ऊपर से भी गुजरी है.
Unusually clear skies on this pass over India today. Starting at the NW coast close to the border with Pakistan heading towards the SE passing over Mumbai and Bangaluru (plus so many other cities).
— ISS Above (@ISSAboveYou) December 22, 2022
Dec 22, 2022 08:18 AM UTC. pic.twitter.com/0an96CsmeX
वीडियो के कैप्शन में कसा है भारत पर तंज
स्पेस स्टेशन ने यह वीडियो 22 दिसंबर की सुबह आसमान के पूरी तरह साफ होने और धरती के स्पष्ट दिखने के दौरान शूट किया है. इस वीडियो को ISS के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. हालांकि वीडियो पोस्ट करते समय लिखे गए कैप्शन को एक तरीके से भारत पर तंज भी माना जा सकता है. कैप्शन में लिखा गया है, 'आज भारत के ऊपर से गुजरते समय असामान्य तरीके से साफ आसमान देखने को मिला है.' नासा ने इस दौरान ISS का रूट मैप भी रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि स्पेस स्टेशन अपने सफर के दौरान किन भारतीय शहरों और कस्बों के ऊपर से गुजरा है.
पढ़ें- बोरे में 1.36 करोड़ रुपये भरे, बैंक जाने के बजाय लेकर फरार हो गया कलेक्शन कंपनी का कर्मचारी
क्या है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन या ISS
ISS अंतरिक्ष में लगातार उड़ान भर रहा एक तरह का स्पेस शटल ही है, जो करीब 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है. यह आसमान में चलती-फिरती स्पेस लैब है, जिसके अंदर रहकर अंतरिक्ष विज्ञानी वहां से जुड़े तरह-तरह की रिसर्च करते हैं. इसे धरती से बाहर इंसान का इकलौता स्थायी ठिकाना भी कहा जा सकता है. यह करीब 3 दशक से अंतरिक्ष के वैक्यूम में सक्रिय है. हालांकि हाल ही में इसे दूसरा साथी भी मिल गया है. चीन की तरफ से लॉन्च किए गए तियानगॉन्ग स्पेस स्टेशन में स्पेस ऑपरेशन्स शुरू कर हो गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'सारे जहां से अच्छा' आकाश से कैसा दिखता है हमारा भारत, वीडियो में देखें