भारत की तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हवाई हमले किए. सेना ने मुजफ्फराबाद और मुरीदके समेत पाकिस्तान के कई स्थानों पर मिसाइलें दागीं, जिससे वहां आतंकवादी ठिकाने नष्ट हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर करीब 25 मिनट तक चला. ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला माना जा रहा है. भारतीय सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों के बाद उन जगहों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच, पाकिस्तान के मुरीदके की एक सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है.
पहलगाम आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल था. रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए. इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई "केंद्रित, सटीक और सतर्क" रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरती गई है कि यह आगे न बढ़े. (हमले से पहले की तस्वीर)
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत के मिसाइल हमलों को "युद्ध कार्रवाई" बताया और कहा कि उनके देश को "करारा जवाब" देने का पूरा अधिकार है. भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'कुछ समय पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करके 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और निर्देश दिए जा रहे थे.' (हमले के बाद की तस्वीर)
इसमें कहा गया, 'किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया.' सूत्रों ने कहा, "भारत ने लक्ष्यों के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है." नौ स्थानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी "ऑपरेशन सिंदूर" पर बारीकी से नजर रख रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ स्थानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है. दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं. भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद आई है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे.
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आधी रात को पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया है. ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान इन हमलों का जवाब जरूर देगा. इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि यदि सीमा पार से किसी भी तरह की आक्रामकता दिखाई गई तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.
इससे पहले बालाकोट हवाई हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से हमला हुआ था. इस भारतीय हमले के बाद से ही आसिम मुनीर की सेना यानी पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में अजीत डोभाल ने साफ कर दिया है कि अगर इस बार पाकिस्तान ने कोई गलती की तो उसे माफ नहीं किया जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Satellite images of Operation Sindoor
भारत की मिसाइलों ने पाकिस्तान की स्थिति कैसे बदली? भारतीय सेना का काम सैटेलाइट तस्वीरों में देखें