डीएनए हिंदी: गुवाहाटी के उस होटल ने सोमवार को जनता के लिए सभी बुकिंग 5 जुलाई तक के लिए बंद कर दीं जहां शिवसेना के असंतुष्ट नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अन्य विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं. रैडिसन ब्लू होटल की वेबसाइट के अनुसार, होटल सोमवार दोपहर तक, 30 जून तक के लिए कोई बुकिंग नहीं ले रहा था. बाद में शाम को, पांच जुलाई तक किसी दिन की बुकिंग का प्रयास किये जाने पर वेबसाइट की ओर से संदेश उभरा, "आपके द्वारा चयनित तिथि के लिए कोई उपलब्धता नहीं है. हम तिथि बदलने की सलाह देते हैं..."

इससे पता चला कि बुकिंग छह जुलाई से आगे के लिए की जा सकती है. होटल के एक अधिकारी ने कहा, "वे (महाराष्ट्र के विधायक) आज के अदालती आदेश के बाद बुकिंग बढ़ा सकते हैं. हालांकि अभी तक हमें कोई सूचना नहीं मिली है."

पढ़ें- 'चौकीदार, रिक्शा वालों और पान वालों को हमने विधायक, मंत्री बनाया, उन्होंने हमें धोखा दिया'

उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा जारी अयोग्यता नोटिस के खिलाफ शिवसेना के बागी विधायकों को राहत प्रदान करते हुए सोमवार को कहा कि संबंधित विधायकों की अयोग्यता पर 11 जुलाई तक फैसला नहीं लिया जाना चाहिए. इसके साथ ही अदालत ने अयोग्यता नोटिस की वैधानिकता को चुनौती देने वाले बागी विधायकों की याचिकाओं पर जवाब मांगा. हालांकि, शीर्ष अदालत ने महाराष्ट्र सरकार की उस याचिका पर अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर दिया, जिसमें विधानसभा में बहुमत परीक्षण नहीं कराए जाने का अनुरोध किया गया था.

अदालत ने कहा कि वे किसी भी अवैध कदम के खिलाफ उसका रुख कर सकते हैं. महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार गिराने के लिए, शिवसेना के असंतुष्ट विधायक कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ 22 जून से लगभग 2,700 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं. विधायकों और उनके साथियों के लिए होटल की अलग-अलग मंजिलों पर कुल 70 कमरे बुक किए गए हैं. होटल ने अन्य मेहमानों के लिए रेस्तरां, बैंक्वेट और अन्य सुविधाएं बंद कर दी हैं.

गुवाहाटी पुलिस के एक अधिकारी ने पहले कहा, "केवल एयरलाइन कर्मचारियों को ठहरने की अनुमति है क्योंकि उनका होटल के साथ समझौता है."

गुवाहाटी हवाईअड्डे से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित होटल पर स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों और रिजर्व बटालियन और असम पुलिस की कमांडो इकाइयों के दर्जनों जवान कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. जलुकबाड़ी के पास गोटानगर इलाके में स्थित होटल में पत्रकारों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं है. परिसर के बाहर देश भर के पत्रकार मौजूद हैं. रैडिसन ब्लू गुवाहाटी 2014 में खुला था. यह पूरे पूर्वोत्तर में पहला पांच सितारा होटल है. यह गुवाहाटी विश्वविद्यालय और असम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसरों के निकट बनाया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
hotel radisson blu guwahati no booking allowed till 5 july eknath shinde group news
Short Title
जिस होटल में रुका है Eknath Shinde गुट, वहां पांच जुलाई तक नहीं होगा यह काम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं एकनाथ शिंदे
Caption

बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं एकनाथ शिंदे

Date updated
Date published
Home Title

जिस होटल में रुका है Eknath Shinde गुट, वहां पांच जुलाई तक नहीं होगा यह काम