UP hospital tragedy mother child death: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. यहां के थाना निगोही के न्यू धनवंतर अस्पताल में एक अजीब घटना देखने को मिली. अस्पताल में एक महिला और नवजात शिशु की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद निजी अस्पताल के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने महिला के कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में लगी है. वहीं, परिवार ने नवजात शिशु के शव को गायब करने का आरोप लगाया है.  

क्या है मामला?
बता दें, यह घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की है. यहां के न्यू धनवंतर अस्पताल में एक महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों ही नहीं बचे. दो जानों को एक साथ खोने के बाद परिवार में मातम पसर गया. घर की महिलाओं का रो-रोक कर बुरा हाल था. वहीं, परिवार का आरोप है कि अस्पताल बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहा था. अस्पताल में सुविधाओं की कमी थी. परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार ने नवजात शिशु के शव को गायब करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग पर भी लगाए गंभीर सवाल उठ रहे हैं. परिजनों का कहना है कि बिना सुविधाओं के अस्पताल चल रहा था. घटना के बाद से अस्पताल का प्रबंधन फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया है और आगे की जांच जारी है. 

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के अहमदपुर रेती निवासी मनोज वर्मा की पत्नी नीलम उर्फ ईलाची को बुधवार तड़के करीब चार बजे प्रसव पीड़ा होने पर निगोही के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार शाम करीब 3:30 बजे ऑपरेशन के दौरान नीलम ने बेटे को जन्म दिया. नीलम का यह पहला बच्चा था, इसलिए परिवार के लोग खुश हो गए लेकिन कुछ देर बाद परिजनों की खुशी गायब हो गई, क्योंकि बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, डॉक्टर ने उसे देखा लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और कुछ देर बाद नवजात बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे के दम तोड़ने के बाद मां की भी हालत बिगड़ने लगी. पीड़ित महिला को बरेली ले जाने के लिए कहा गया लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. 


यह भी पढ़ें - Shocking Video: 'पापा-पापा' की आवाज लगाते रहे बच्चे, एसपी ऑफिस के बाहर लगा ली खुद को आग


 

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हंगामा कर रहे लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया.  थाना प्रभारी के मुताबिक, अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

इनपुट - Rakesh Ranjan
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hospital was running without registration in Shahjahanpur UP officials absconded after the death of mother and child
Short Title
यूपी के शाहजहांपुर में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था अस्पताल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी
Date updated
Date published
Home Title

यूपी के शाहजहांपुर में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था अस्पताल, जच्चा-बच्चा की मौत के बाद अधिकारी फरार

Word Count
492
Author Type
Author