UP News: यूपी के फिरोजाबाद जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ये हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 5 लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग घायल अवस्था में है. सभी घयालों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इस हादसे में एक बस सड़क किनारे खड़े डंफर से टकरा गई.
ड्राइवर को आ गई थी दिल्ली
हादसे का शिकार हुई बस मथुरा से आ रही थी. यह घटना थाना नसीरपुर के पास, किलोमीटर संख्या 49 पर हुई. जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर को नींद आ गई इस कारण बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई. इस बस में सवार लोग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे. इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए है.
यह भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: 'कुंभ में गैर-सनातनी न लगाएं दुकानें', संतों की मांग पर प्रशासन ने दिखा दिया ये कागज
मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत संयुक्त चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा. बता दे कि लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार वर्षीय बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे. उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर करीब 20 लोग बस में सवार थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Firozabad Road Accident
UP News: फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर 5 की मौत, कई घायल