Kushinagar road accident: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भयानक सड़क हादसा हो गया. जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. मामला नेबुआ नौंगरिया थानाक्षेत्र के भुजौली चौराहे का बताया जा रहा है. घटना इतनी भयानक थी कि कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के पडरौना पनियहवा मार्ग की है. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के सामने तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में आठ लोग सवार थे. रामकोला थाना क्षेत्र के नारायणपुर विजयपुर से नेबुआ नौरंगिया के देवगांव में बारात आई थी. हादसे की खबर के बाद से बारात कार्यक्रम में दुखी का माहौल बन गया और कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें - UP: कुशीनगर में दसवीं की छात्रा पर नकाबपोशों ने फेंका एसिड, दो जगह झुलसा चेहरा
मौके पर 6 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि कार जैसे ही भुजौली शुक्ल गांव के सामने पहुंची तभी ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं. पांच अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस तरह हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर में भेजा गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में भयानक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, 2 घायल