गुजरात के बनासकांठा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अंबाजी के पास एक बस समेत तीन वाहनों की टक्कर में 38 लोग घायल हो गए हैं. कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सड़क हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
दांता सरकारी अस्पताल के सिविल अधीक्षक डॉ. के.के. सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हमारे पास 32 घायलों के मामले आए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर है और उन्हें पालमपुर रेफर कर दिया गया है. अभी और मरीज आ रहे हैं. डॉक्टर ने आगे बताया कि एक लग्जरी और दो गाड़ियां पलटी खाकर आपस में भिड़ गईं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Banaskantha, Gujarat: 38 people were injured after three vehicles, including a bus, collided with each other near Ambaji. All the injured were taken for treatment. pic.twitter.com/WeqFFqghgb
— ANI (@ANI) November 9, 2024
तीन तीर्थयात्रियों की मौत
बता दें बीते सोमवार को गुजरात के बनासकांठा में इसी तरह का एक और सड़क हादसा हुआ था. उस सड़क हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. तीर्थयात्रियों को अंबाजी मंदिर से लेकर लौट रही एक निजी बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत और 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. बस में लगभग 50 यात्री थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात में भयानक सड़क हादसा, एक साथ टकराए तीन वाहन, 38 घायल, कुछ की हालत बेहद गंभीर