गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को गृह मंत्रालय और सुरक्षा विभाग के अहम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण स्थिति और हालिया आतंकी घटनाओं (Terror Attack) के साथ सुरक्षा व्यवस्था के हालात का जायजा लेने के लिए उन्होंने यह बैठक बुलाई थी. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के काम की तारीफ की और घाटी को आतंक मुक्त बनाने के लिए खास निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. 

आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार का सख्त रूख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को हुई बैठक में दोहराया कि केंद्र सरकार किसी भी सूरत में आतंकी घटनाओं और सुरक्षा से समझौता नहीं करने वाली है. वरिष्ठ अधिकारियों को घाटी में आतंकियों को कुचलने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. स्थानीय युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने की संख्या में गिरावट पर गृहमंत्री ने संतोष जताया. 


यह भी पढ़ें: मुंबई उत्तर पश्चिम सीट के नतीजों को लेकर बवाल, रिपोर्ट में दावा- 'रवींद्र वायकर के रिश्तेदार ने किया था EVM से जुड़े मोबाइल का इस्तेमाल'


अमरनाथ यात्रा के लिए दिए गए निर्देश 
गृहमंत्री ने अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. इंटेलीजेंस अलर्ट के साथ रास्तों को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाए और सभी तीर्थ स्थलों की सुरक्षा चाक-चौबंद होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut थप्पड़ कांड के बाद हिमाचल में सिख पुलिसकर्मी का विरोध  


आतंक समर्थकों और मददगारों पर भी गिरेगी गाज 
सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री ने सख्त निर्देश दिया है कि आतंकवादियों के मददगार और समर्थकों की पहचान की जाए और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिन रास्तों से पड़ोसी देशों से आतंकी आते हैं उन पर भी मुस्तैदी से नजर रखने का निर्देश दिया गया है. आतंकियों को पनाह देने वाले या किसी और तरह से मदद करने वाले स्थानीय लोगों पर अब सुरक्षा एजेंसियां नकेल कस सकती हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
home minister amit shah high level meeting on jammu Kashmir recent terror attack directs for strong action
Short Title
कश्मीर से सफाया होगा आतंकियों का, एक्शन मोड में आए गृहमंत्री Amit Shah
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Shah Chairs High Level Meeting
Caption

अमित शाह ने दिए सख्त निर्देश

Date updated
Date published
Home Title

कश्मीर से सफाया होगा आतंकियों का, एक्शन मोड में आए गृहमंत्री Amit Shah

 

Word Count
386
Author Type
Author