देश में एचएमपीवी वायरस (HMPV) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य सरकारों की मुस्तैदी और लगातार एडवाइजरी जारी करने का असर भी नहीं दिख रहा है. अब असम में एक वायरस संक्रमण का एक केस मिला है. 10 महीने का बच्चा इस वायरस से संक्रमित है. ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस के केस भारत में बढ़कर 15 हो गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4 केस गुजरात से हैं. इस बीच सिक्किम राज्य सरकार ने वायरस को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. डॉक्टरों का कहना है कि 10 महीने के बच्चे की स्थिति स्थिर है और चिंता की फिलहाल कोई बात नहीं है.
असम में मिला पहला केस
असम (Assam) के लखीमपुर में 10 महीने का एक बच्चा एचएमपीवी वायरस (HMPV) से संक्रमित मिला है. बच्चे का इलाज डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर है. इस बीच शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. केंद्र की ओर से जारी निर्देश में सांस से संबंधी बीमारी वाले मरीजों की निगरानी करने और सभी जरूरी एहतियात बरतने का निर्देश जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक, दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
कोविड के बाद चीन में एक और वायरस का कहर
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोविड वायरस के बाद अब चीन से ही एक और वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा है. कोरोना के दुष्प्रभावों को देखते हुए वैश्विक जगत सतर्क है. इस बीच सिक्किम की राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. सिक्किम 200 किमी. के लगभग की सीमा चीन के साथ शेयर करता है. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से खास तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों से सतर्कता बरतने का आग्रह किया गया है.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 3 दिनों के लिए सभी VIP पास कैंसल, दर्शन का समय भी बढ़ाया गया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
HMPV Virus: भारत में पांव पसार रहा है HMPV वायरस, असम में 10 महीने का बच्चा मिला संक्रमित