यूपी के मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तौगी इन दिनों में जेल में बंद हैं. मुस्कान के साथ आरोपी साहिल भी जेल की हवा ले रहा है. आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय करागार में रखा गया है. जब से ये जेल गए है दोनों की हालत खराब हैं. अब खबर ये सामने आ रही है कि ड्रग्स और नशे के आदि ये दोनों आरोपी जेल में नशे की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये साथ रहने की भी मांग कर रहे हैं. पुलिस ने एक और खुलासा किया है जानकारी मिली है कि मुस्कान ने हत्या से पहले फर्जी पर्चा बनाकर नशीली दवाएं खरीदी थी.
जेल में की नशे की डिमांड
दोनों को मारिजुआना और मॉर्फिन का इंजेक्शन चाहिए, जिसके नहीं जाने पर उन दोनों से खाना खाने से इनकार कर दिया है. जेल प्रशासन इन दोनों के नखरों से तंग आ चुका है. जेल अधिकारियों ने बताया कि नशा न मिलने के कारण ये अजीब हरकतें कर रहे हैं. दोनो एक साथ एक बैरक में रहना चाहते है लेकिन कारागार के नियम के अनुसार ये संभव नहीं है. मुस्कान ये भी जानती है कि उसका परिवार उसकी मदद नहीं इसलिए उसने सरकारी वकील की भी मांग की हैं.
ठीक नहीं आ रही नींद
जेल सूत्रों ने कहा, "मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. वे खाने-पीने से भी इनकार कर रहे हैं. उन दोनों बेचैनी में बैरक में घूमते हुए देखा गया है." इस मामले पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीरेश राज शर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि "साहिल और मुस्कान दोनों ही लंबे समय से नशा कर रहे हैं. इसके कारण उन्हें बेचैनी की समस्या हो रही है. रात में नींद भी नहीं आ रही है." इस कारण डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं भी दी है. अभी तक जेल में बंद दोनो आरोपियों से कोई भी मिलने नहीं आया हैं.
यह भी पढ़ें: Canada Elections: 28 अप्रैल को होंगे कनाडा में आम चुनाव, नए PM मार्क कार्नी का बड़ा ऐलान, जानें ट्रंप क्यों बने वजह
हत्या से पहले दी गई थी नशे की दवाई
इतना ही नहीं पुलिस ने कहा है कि सौरभ को मारने से पहले उस नशे की दवाईयां दी गई थी. इस केस में जांच आधिकारियों ने जानकारी दी है कि मुस्कान ने ये दवाई ऊषा मेडिकल स्टोर से खरीदी हैं. ऊषा मेडिकल स्टोर पर रविवार को छापा मारा गया हैं. मेरठ के ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने कहा, 'हमें पता चला कि उसने इस स्टोर से दवाइयां खरीदी थीं। हम इस जगह की तलाशी ले रहे हैं और आरोपी द्वारा खरीदी गई दवा के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सभी बिक्री रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

meerut murder case
Meerut: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हत्या से पहले नशीली दवाई खरीदने के लिए बनाया था ये प्लान