महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत अपने चरम पर है. वहां दोनों ही गठबंधनों की तरफ से एक-दूसरे को ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में बीजेपी विधायक नितेश राणे की तरफ से गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद को लेकर बयान जारी किया गया है. बीजेपी नेता नितेश राणे ने एक इवेंट को संबोधित करते हुए कहा कि 'हिंदू को फ्लावर समझते हो क्या, फ्लावर नहीं हिंदू फायर है.' उन्होंने अपनी बातों को 'पुष्पा' मूवी के प्रसिद्ध अंदाज में कही. उनके इस बयान को लेकर सियासी उठापटक छिड़ने की पूरी संभावना है. 

जानें नितेश राणे ने क्या सब कहा 
नितेश राणे ने अपने बयान में कहा कि 'हम भाईचारा पसंद हैं. जो भाईचारा नहीं चाहते हैं, हम उन्हें सबक सिखाना भी जानते हैं.' उन्होंने कहा कि जो रुल मुस्लिम तबके के फेस्टिवल के समय लागू रहते हैं, वहीं गणेश विसर्जन के समय भी होने चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि 'जब हिंदू तबका खुश होता है तो आपको तकलीफ क्यों होती है? उन्होंने आगे बताया कि गणेश विसर्जन के आयोजन के समय पत्थरबाजी की घटना होती है. क्या किसी मुस्लिम तबके के आयोजन के समय हिंदू तबके की ओर से पत्थरबाजी होते देखा है? वहीं इसकी ओर से गणेश विसर्जन के समय पत्थरबाजी की गई है. इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता है.'


ये भी पढ़ें-इजराइल के बाद अब अमेरिका की सीरिया एयरस्ट्राइक, अलकायदा और  IS के 37 आतंकी किए ढ़ेर


'भारत एक हिंदू राष्ट्र है'
साथ ही उनकी ओर से चेतावनी दी गई कि 'आगामी दिनों में दुर्गा पूजा का त्योहार आने वाला है. यदि उस समय पत्थरबाजी की घटना हुई तो मेरी तरफ से ये चेतावनी है कि मुस्लिम तबके की ओर से जो भी जुलूस निकालेगा, उसमें शरीक हुए लोग अपने घर को वापस नहीं जा सकेंगे. उन्होंने आगे बताया कि मुझे मुस्लिम तबके से कोई नफरत नहीं है, लेकिन कोई मुझे आंख दिखाएगा तो हम उसे छोड़ने वाले नहीं हैं.' उन्होंने आगे जोड़ा कि 'जिन मुस्लिम के द्वारा तिरंगे को सलाम किया जाता है, वो देशभक्त हैं. वहीं जिनको तिरंगे से दिक्कत है वो देशद्रोही हैं. नितेश राणे ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. यहां पर सबसे पहले हिंदुओं के हित का ध्यान रखा जाएगा. यदि आप हिंदू तबके को बुरी निगाह से देखेंगे, फिर आपको उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. 

(With IANS Hindi Input)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Hindu is not a flower it is fire BJP leader Nitesh Rane gave warning maharashtra news
Short Title
'हिंदू फ्लावर नहीं फायर है', जानें बीजेपी नेता नितेश राणे ने किसे दी ये चेतावनी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP MLA Nitesh Rane (File Photo)
Caption

BJP MLA Nitesh Rane (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

'हिंदू फ्लावर नहीं फायर है', जानें बीजेपी नेता नितेश राणे ने किसे दी ये चेतावनी

Word Count
416
Author Type
Author