डीएनए हिंदी: संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तंज कसे जाते हैं. स्वस्थ लोकतंत्र की यह निशानी भी है. संसद में बुधवार को उद्योगपति गौतम अडानी पर जोरदार बहस चल रही थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नरेंद्र मोदी सरकार को गौतम अडानी विवाद पर घेर रहे थे, जिसका भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद विरोध कर रहे थे. जोरदार बहस के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर चुनावी मोड में रहते हैं. वह संसद चलने के दौरा मेरे चुनावी क्षेत्र कलबुर्गा पहुंच गए हैं. अरे भाई, अरे भई मेरा एक ही एक संसदीय क्षेत्र मिल रहा है आपको. और एक संसदीय क्षेत्र में दो-दो मीटिंग. मल्लिकार्जुन खड़गे के ये कहते ही पीएम मोदी हंस पड़े और सदन में ठहाके गूंजने लगे.
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हां भाई, यह जांच का विषय है. तभी तपाक से मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पहली बार पीएम मोदी हंस रहे हैं. आप उन्हें हंसने भी नहीं दे रहे हैं.
'609 से 2 नंबर पर कैसे पहुंचे अडाणी, सब पीएम मोदी का जादू है', लोकसभा में गरजे राहुल, पढ़ें भाषण की 5 बड़ी बातें
पीएम मोदी पर दागते रहे एक के बाद एक सवाल
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक के बाद एक कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि वह देश में नफरत फैलाने वालों पर चुप क्यों हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके लिए मौनी बाबा शब्द का इस्तेमाल किया, तभी सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप सीनियर मेंबर हैं. यह आपको शोभा नहीं देता है. इसके बाद उनके बयान पर हंगामा शुरू हो गया.
उद्योगपतियों को खाने क्यों दे रहे हैं पीएम मोदी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'साल 2014 में पीएम मोदी ने कहा था कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. अब मैं पूछना चाहता हूं कि वह कुछ उद्योगपतियों को 'खाने' क्यों दे रहे हैं. पीएम मोदी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक की संपत्ति 2.5 साल में 13 गुना बढ़ गई. 2014 में यह 50,000 करोड़ रुपये था जबकि 2019 में यह 1 लाख करोड़ रुपये हो गया. कैसे.'
Adani Group के शेयरों में आई तेजी, फिर पहुंचे टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी
सदन में हुआ जमकर हंगामा
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर संसद में जमकर हंगामा बरपा. बीजेपी सांसदों ने इस बयान पर कड़ा ऐतराज जताया. सभापति ने कहा कि बहस उन आरोपों पर नहीं हो सकती है, जिसे आप साबित न कर सकें. सदन को सूचनाओं का मंच नहीं बना सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संसद में अडानी पर छिड़ा था संग्राम, मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसा क्या कहा कि हंस पड़े पीएम मोदी?