डीएनए हिंदी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सोमवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के रोडशो के दौरान हिमंत ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी हैं, तब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. हिमंत ने यह भी कहा कि कर्नाटक का चुनाव सेमीफाइनल है और हमें 2024 में नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर से चुनाव जिताकर प्रधानमंत्री बनाना है.
कनकगिरी में एक रोडशो के दौरान हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'हमें यहां बीजेपी को सत्ता में लाना है. हमें अब और बाबरी मस्जिद नहीं चाहिए, हमें राम जन्मभूमि चाहिए. राहुल गांधी ने लंदन में भारत को बदनाम करने की कोशिश की लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब तक मोदीजी यहां हैं तब तक आप कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.'
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, बहनों के जेवरात उतारकर ED ने दिखाई बरामदगी
#WATCH | We've to bring BJP govt to Karnataka. Vidhan Sabha election is a semi-final. Our main motive is to play in the finals & elect Narendra Modi as PM for the third time...Under the leadership of PM Modi, India will become a Vishwa Guru during 'Amrti Kaal': Assam CM (13.03) pic.twitter.com/6mdTRvVPYw
— ANI (@ANI) March 13, 2023
'अमृतकाल में ही विश्वगुरु बन जाएगा भारत'
उन्होंने आगे कहा, 'कर्नाटक का चुनाव सेमीफाइनल है. हमारा असली मकसद फाइनल खेलना है. हमें नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना है. जैसे गुजरात की जनता ने मोदी जो की आशीर्वाद दिया, उत्तर पूर्व की जनता ने दिया, वैसे ही कर्नाटक की जनता भी आशीर्वाद देगी. हम कर्नाटक भी जीतेंगे और भारत भी जीतेंगे और इसी अमृतकाल में भारत विश्व गुरु बन जाएगा.'
यह भी पढ़ें- बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री चाहते हैं हर हिंदू पैदा करे 4 बच्चे, जानिए क्या बताया है कारण
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हिमंत ने कहा, 'हमारे पीएम मोदी जब अमेरिका या लंदन जाते हैं तो देश की तारीफ करते हैं लेकिन राहुल गांधी लंदन गए तो वहां हमारी संसद को गाली दी. वह कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा करने आते हैं और लंदन में 'भारत तोड़ो' की बात करते हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आज आप भारत जोड़ो यात्रा करते हैं तो 1947 में भारत को तोड़ा किसने? आपके ही नाना थे ना?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक में बोले हिमंत बिस्व सरमा, जब तक मोदी जी हैं कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे राहुल गांधी