कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) मर्डर केस की जांच चल रही है. पुलिस ने दिल्ली से आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए पुलिस आरोपी को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंची थी. परवल में कांग्रेस नेता के घर पर जब पुलिस टीम पहुंची, तो आरोपी को देखकर हिमानी की मां बेहोश हो गईं. बताया जा रहा है कि आरोपी को पुलिस गुप्त तरीके से लेकर आई थी, ताकि भीड़ इकट्ठा न हो सके. उसके मुंह पर भी कपड़ा बांध रखा था और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लेकर टीम पहुंची थी. आरोपी को देख हिमानी का भाई भावुक हो गया और उसने उसकी हत्या का कारण भी पूछा था. परिवार के सवालों का आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया.  

पुलिस की जांच पर हिमानी की मां ने उठाए सवाल 
कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में सांपला बस स्टैंड पर मिला था. हिमानी की मां पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने कुछ गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे घर से काफी सारी कीमती चीजें भी गायब हैं, आरोपी ने उनका क्या किया? पुलिस ने अब तक मुझे घर के बाकी कमरों की चाबी नहीं दी है. हिमानी के भाई जतिन ने भी आरोपी से कई बार पूछा कि उसने हत्या क्यों की. आरोपी ने सीन रीक्रिएट करने के दौरान परिवार के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और सिर्फ पुलिस को ही सारी जानकारी दे रहा था. कांग्रेस नेता की मां सविता ने कहा कि मेरी बेटी पर झूठे आरोप  लगाए जा रहे हैं और उसका चरित्र हनन किया जा रहा है. 


यह भी पढे़ं: MP News: भोपाल में पराली जलाने पर 3 महीने की रोक, कानून तोड़ने पर FIR और भारी जुर्माने का प्रावधान


सचिन ने हिमानी पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप 
बता दें कि पुलिस जांच में आरोपी सचिन ने दावा किया है कि वह काफी सालों से हिमानी के साथ रिलेशन में था. आरोपी ने यह भी दावा किया है कि उसने हिमानी को काफी पैसे दिए थे, लेकिन पैसों के लिए वह लगातार ब्लैकमेलिंग करती जा रही थी. फिलहाल पुलिस दोनों के बैंक डिटेल्स और कॉल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. हिमानी के परिवार ने सभी आरोपों को नकारा है.


यह भी पढे़ं: Jaipur News: पहले काटी हाथ की नस, फिर लगाई नदी में छलांग, मोबाइल की लत ने ली नाबालिग की जान   


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
himani narwal murder case Police recreated crime scene Himani s mother fainted after seeing accused Sachin
Short Title
Himani Narwal Murder Case: पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, आरोपी सचिन को देख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Himani Narwal Murder case
Caption

हिमानी नरवाल मर्डर केस 

Date updated
Date published
Home Title

Himani Murder Case: पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, आरोपी सचिन को देख बेहोश हुई हिमानी की मां
 

Word Count
424
Author Type
Author