हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में आरोपी सचिन काला सूटकेस लेकर जाते हुए नजर आ रहा है. बताया गया कि इसी बैग में महिला का शव रखा गया था. ये फुटेज 28 फरवरी को रात 10 बजे हिमानी के घर के पास रिकॉर्ड हुआ है. इसी सूटकेस में पीड़िता का शव 1 मार्च की सुबह 11 बजे सांपला बस स्टैंड के पास पड़ा हुआ मिला था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल फोन के चार्जिंग केबल से उसला गला घोंटकर मार डाला.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
हिमानी नरवाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, हिमानी और सचिन की मुलाकात डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी. इसके बाद 6-7 महीने पहले उसने हिमानी के घर आना-जाना शुरू कर दिया था. आरोपी ने बताया कि हिमानी ने उन दोनों का वीडियो बना लिया था और इसे दिखाकर वो उसे ब्लैकमेल करती थी और लाकों रुपये ऐंठ चुकी थी. इस बात से तंग आकर उसने हिमानी को जान से मान दिया. आरोपी हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-भारत की बेटी शहजादी खान को UAE में दे दी गई फांसी, एक दिन पहले पिता से फोन पर हुई थी बात
मां ने की फांसी की मांग
हिमानी नरवाल रोहतक के विजय नगर में अपने पुश्तैनी घर में अकेली रहती थी. 27 फरवरी को आरोपी उसके घर आया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद सचिन ने वायर्ड मोबाइल फोन चार्जर से हिमानी का गला घोंट दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद सचिन उसके गहने, लैपटॉप, अंगूठी लेकर झज्जर चला गया. वहां अपनी दुकान में सारा सामान छुपा दिया.
आरोपी ने लाश को सूटकेस में भरा और फेंकने निकल पड़ा. सीसीटीवी वीडियो में आरोपी को सूटकेस लेकर महिला के घर के पास की गली से चुपचाप गुजरते देखा गया है. वहीं इस मामले में हिमानी की मां, सविता ने बेटी के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, "मैं अपनी बेटी के हत्यारों के लिए फांस की सजा चाहती हूं. तभी उसे न्याय मिलेगा."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Himani Narwal Murder: काले सूटकेस में शव ले जाता दिखा आरोपी सचिन, घटना का CCTV फुटेज आया सामने