हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल (Himani Narwal) का शव सूटकेस में मिला था. रोहतक के बस स्टैंड पर शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस केस में मृतक के एक दोस्त को अरेस्ट किया है. पुलिस को शक है कि निजी रंजिश की वजह से घर में हत्या कर उसके शव को सूटकेस में बंद कर बस स्टैंड पर फेंक दिया गया था. पुलिस का दावा है कि हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद दिल्ली भाग गया था. हरियाणा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और परिवार सहित दूसरे करीबियों से पूछताछ चल रही है. कांग्रेस पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही थीं. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा में भी हिमानी नजर आई थीं.
शादी के लिए लड़का तलाश रहा था परिवार
हरियाणा पुलिस ने बताया कि परिवार ने पूछताछ में बताया है कि हिमानी नरवाल के जीवन में तनाव जैसी बात नहीं थी. परिवार उसकी शादी के लिए लड़का देख रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी का नाम सचिन है. सचिन ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसने रोहतक के विजयनगर वाले घर में हिमानी की हत्या की थी. हत्या के बाद शव को एक सूटकेस में बंद कर दिया था और फिर उसे सांपला बस स्टैंड के पास फेंककर भाग गया. आरोपी के पास से हिमानी की कुछ सोने की ज्वेलरी और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में सुहाने मौसम ने दी राहत, AQI में सुधार की उम्मीद, जानें हफ्तेभर का हाल
हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. बता दें कि एक मार्च को हिमानी का शव बस स्टैंड पर सूटकेस में मिला था, जिसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया. हिमानी के परिवार में रंजिश की वजह से हत्या का इतिहास रहा है. कुछ साल पहले उनके पिता ने सुसाइड कर लिया था जबकि एक भाई की हत्या भी आपसी रंजिश में हो गई थी. रोहतक में हिमानी अपनी मां और एक और भाई के साथ रहती थी. परिवार ने बताया कि 2024 में चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने की वजह से इस साल उसकी शादी होने वाली थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राहुल गांधी के साथ हिमानी नरवाल
कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, दोस्त ने ही किया मर्डर!