हरियाणा की कांग्रेस लीडर हिमानी नरवाल हत्याकांड (Himani Narwal Murder) में अब तक कई हैरान करने वाली डिटेल सामने आई है. पुलिस ने दिल्ली से आरोपी सचिन को अरेस्ट किया है. सचिन का दावा है कि वह हिमानी के साथ काफी सालों से रिलेशनशिप में था. उसने काफी पैसे भी दिए थे, लेकिन ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी. दूसरी ओर मृतक के परिवार का कहना है कि वह उसकी शादी के लिए लड़के देख रहे थे और खुद हिमानी ने इसके लिए सहमति दी थी. पुलिस अब सचिन के दावे की पड़ताल में जुटी है. कॉल डिटेल और बैंक डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं. इस हत्याकांड की वजह से सियासी संग्राम भी शुरू हो गया है. पूर्व सीएम दीपेंदर हुड्डा ने प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर निशाना साधा है.
पुलिस के सामने कबूला जुर्म, बताई वजह
हरियाणा पुलिस ने हिमानी की हत्या के आरोप में सचिन को दिल्ली से अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हिमानी के घर में उसकी हत्या की और फिर शव को सूटकेस में डालकर सांपला बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने दावा किया है कि वह मृतक के साथ सालों से रिलेशनशिप में था. पैसों के लिए वह उसे बहुत समय से ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस इस दावे की सच्चाई की पड़ताल कर रही है. कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं और पैसों के ट्रांजेक्शन के सुराग भी ढूंढ़ रही है. परिवार ने सचिन के आरोपों को सिरे से नकार दिया है. बता दें कि कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी की लाश एक मार्च को सूटकेस में मिली थी.
यह भी पढ़ें: Himani Murder Case: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल हत्याकांड में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, दोस्त ने ही किया मर्डर!
प्रदेश की राजनीति में सियासी उबाल
इस हत्याकांड के बाद प्रदेश की राजनीति में भी बवाल जारी है. पूर्व सीएम दीपेंदर हुड्डा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हिमानी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की है. राहुल गांधी की कांग्रेस जोड़ो यात्रा में भी हिमानी ने हिस्सा लिया था और 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करती भी नजर आई थीं. रोहतक शहर में वह कांग्रेस के चर्चित नेताओं में शुमार थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

हिमानी हत्याकांड में अहम खुलासे
हिमानी के बॉयफ्रेंड ने पुलिस के सामने उगला हत्याकांड का सच, 'पैसों के लिए ब्लैकमेल...'