डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ-साथ लैंड स्लाइड ने लोगों का जीवन बेहाल कर दिया है. अभी तक कई इलाकों में भीषण भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. शिमला में 14 अगस्त को हुए भूस्खलन में अभी तक 12 लोगों की जान गई है. प्रशासन का कहना है कि अभी यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन दो के बाद लोगों के बचे होने की संभावना कम ही है. इसी तरह सोलन में भी भूस्खलन के चलते कई दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. शिमला और मंडी के कई इलाकों में भूस्खलन के चलते कई घर देखते ही देखते धराशायी हो चुके हैं जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
शिमला के समर हिल एरिया में हुए भूस्खलन के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दो दिन में 12 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यहां लगभग 21 लोगों के होने की बात कही गई थी जिसमें से 12 लोगों के शव निकाले गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF, SDRF, सेना, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और होम गार्ड के जवान जुटे हुए है. इस भूस्खलन के चलते कई इमारतें जमीदोंज हो गई हैं और ढलाने पर होने की वजह से यहां रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.
यह भी पढ़ें- नेहरू म्यूजियम अब हुआ प्रधानमंत्री संग्रहालय, मोदी सरकार ने बदल दिया नाम
#WATCH | Himachal Pradesh: On the massive landslide in the Summer Hill area, SDM Shimla (Urban) Bhanu Gupta says, "Local people have confirmed the count that there can be 21 bodies. Out of which, we have recovered 12 bodies in the last two days. Our search and rescue operation is… https://t.co/sjD6uLAKci pic.twitter.com/ufwSJPe1ue
— ANI (@ANI) August 16, 2023
जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
शिमला शहरी के एसडीएम भानु गुप्ता ने बताया, 'हमें उम्मीद है कि आज भी कुछ लोगों को निकाला जाएगा. हमारी पूरी कोशिश है कि लोगों को जिंदा निकाला जाए. हम सभी एजेंसियों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हमारी पूरी कोशिश यही है कि कुछ अच्छी खबर मिले और हम कुछ लोगों को जिंदा बचा सकें.'
यह भी पढ़ें- हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश से मची भारी तबाही, दिल्ली में खतरे के निशान के पार पहुंचा यमुना का जलस्तर
हिमाचल प्रदेश में अभी तक भूस्खलन की 170 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. इनके चलते लगभग 10 हजार घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. 22 जून से 14 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के चलते राज्य को 7,171 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. हाल ही में शिमला के कृष्णानगर में भूस्खलन से 8 घर ढह गए. फागली में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत हो गई.
लगातार जा रही है लोगों की जान
रविवार को सेघली में भूस्खलन से एक परिवार के 7 लोगों की जान गई. सोलन में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो गई. हिमाचल के कई इलाकों में भूस्खलन के चलते रेलवे लाइनें भी प्रभावित हुई हैं. सैकड़ों रास्ते बंद हैं जिसके चलते जरूरी चीजों की सप्लाई भी प्रभावित हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिमला में धंस गया था पूरा मोहल्ला, अभी तक 12 लोगों की मौत